लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अन्तर जनपदीय चार शातिर गिरफ्तार

फतेहपुर। न्यूज़ वाणी से नफीस जाफ़री पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा के दिशा निर्देशन पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में बिन्दकी कोतवाली प्रभारी नंदलाल सिंह ने मुखबिर की सटीक सूचना पर आज सुबह कोरवां गांव के समीप से अन्तर जनपदीय चार शातिर लुटेरो को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। पकड़े गये चारों शातिर राजधानी लखनऊ, उन्नाव, सीतापुर समेत कई जनपदों में लूट व चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके है।
पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से रूबरू होते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में बिन्दकी कोतवाली प्रभारी नंदलाल सिंह ने आज सुबह अपने सहयोगी उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद सिंह व हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे। तभी उनके खास मुखबिर ने सूचना दिया कि कोरवां गांव के समीप अन्तर जनपदीय शातिर लुटेरे खड़े है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गयी और कोरवां गांव पहुॅचते ही घेराबंदी कर लुटेरो को ललकारा। जिस पर लुटेरे भागने लगे तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। उन्होने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आये वैभव सचान पुत्र गणेश शंकर निवासी रेलवे स्टेशन रोड घाटमपुर जनपद कानपुर नगर, हाल पता- सोनहरा थाना कृष्ण नगर लखनऊ। अमित मिश्रा पुत्र बाबूलाल मिश्रा निवासी नारायणपुर थाना ऊॅचाहार जनपद रायबरेली, हाल पता-32 बटालियन पीएसी बदालीखेड़ा थाना सरोजनी नगर जनपद लखनऊ। रोहित मिश्रा पुत्र छंगालाल मिश्रा निवासी बरगदी थाना हथरौली जनपद हरदोई, हाल पता 183 विजय नगर कृष्ण नगर लखनऊ व श्रीकान्त शुक्ला पुत्र स्व. राजेश शुक्ला निवासी माधौगंज मल्लावां, जिला हरदोई, हाल पता-359 अलीगंज सुनहरा कृष्ण नगर जनपद लखनऊ शामिल है। जिनके कब्जे से पुलिस ने असलहा, कारतूस, चोरी लूट करने के उपकरण बरामद हुए।
पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करने के साथ-साथ बताया कि पकड़े गये अभियुक्तगणों के विरूद्ध सरोजनी नगर, आशियाना, कृष्णा नगर, पीजीआई, काकोरी, निगोहा, मोहनलालगंज, चिनहट लखनऊ आदि थानों में लूट, चोरी, डकैती व गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज है। उन्होने बताया कि पकड़े गये चारो अपराधी शातिर किस्म के है। जिन्होने प्रदेश की राजधानी समेत कई जनपदों में लूट व चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। उन्होने बताया कि अपराधियों के पास से एक वैन ओमनी नम्बर-यूपी32ईक्यू/4493, हथौड़ी, प्लास, रिंच, सब्बल, राड व दो अदद तमंचा 315 व 04 जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को पांच हजार रूपये नकद पुरस्कार की घोषणा की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.