छात्रा का वीडियो बनाने की घटना के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने कहा था अब पुरुष सफाईकर्मी नहीं आएंगे, लेकिन गुरुवार तक भी आते रहे
इंदौर . देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के न्यू कमला नेहरू गर्ल्स होस्टल में वॉश रूम में नहा रही छात्रा का वीडियो बनाने का मामला सामने आने के बाद देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने कहा था कि पुरुष सफाईकर्मी गर्ल्स होस्टल में ड्यूटी पर नहीं आएंगे। लेकिन घटना के छठे दिन यानी गुरुवार तक भी पुरुष सफाईकर्मी ही काम करते रहे।
शुक्रवार सुबह 11.30 बजे युवक कांग्रेस के अभिजीत पांडेय कार्यकर्ताओं के साथ प्रभारी कुलपति प्रो. आशुतोष मिश्रा से मिलने पहुंचे और कड़ी कार्रवाई की मांग की। डॉ. मिश्रा ने जानकारी दी कि एफआईआर करवा दी गई है और कंपनी को भी नोटिस दिया है। लेकिन दोपहर करीब ढाई बजे एबीवीपी कार्यकर्ता होस्टल की छात्राओं के साथ नालंदा परिसर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। उनकी मांग थी कि तत्काल चीफ वार्डन को हटाया जाए। छात्राओं ने प्रभारी कुलपति से कहा कि सात दिन तक मामला दबाकर क्यों रखा गया? अगर वीडियो बना होगा तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?
शिकायतकर्ता छात्रा को शिकायत नहीं करने के लिए दबाव क्यों बनाया गया? आखिर चीफ वार्डन डॉ. अजय तिवारी को हटाकर डॉ. शक्ति बैनर्जी को जिम्मेदारी सौंपी गई। जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी भी बना दी। सफाईकर्मी तैनात करने वाली सिक्यूरिटी ब्यूरो ऑफ इंडिया को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
लापरवाही… पांच दिन तक तो नाेटशीट ही इधर-उधर घूमती रही
शनिवार की घटना की फाइल सोमवार से गुरुवार तक इधर-उधर घूमती रही। कभी चीफ वार्डन के पास तो कभी रजिस्ट्रार अनिल शर्मा के दफ्तर तक। तक्षशिला परिसर के कई प्रोफेसरों और नालंदा के अफसरों को भी जानकारी थी। लेकिन किसी ने भी एफआईआई को लेकर कदम नहीं उठाया। घटना के बाद वार्डन डॉ. नम्रता शर्मा ने कुलपति और चीफ वार्डन को जानकारी दे दी थी। लेकिन उनके रवैये पर भी एबीवीपी ने सवाल उठाए।
घटना केे बाद तनाव में है छात्रा
जिस छात्रा के साथ यह घटना हुई, वह तनाव में है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन के रवैये से नाराज है। छात्रा घटना के बाद से मायूस है। किसी से नहीं मिल रही है।
अब ऐसा न हो, सख्त नियम बनाएंगे
प्रभारी कुलपति प्रो. आशुतोष मिश्रा ने कहा ऐसा न हो, इसके लिए नियम बना रहे हैं। चीफ वार्डन को हटाया दिया है। जाे जिम्मेदार होंगे, उन्हें हटाएंगे।
सीधी बात – प्रो. रेणु जैन, कुलपति
सवाल : इतनी गंभीर घटना को दबाया क्यों?
जवाब : घटना की जानकारी मिलते ही मैं लगातार दो दिन होस्टल गई। छात्राओं से बात की। कंपनी पर भी कार्रवाई की। एफआईआर भी करवाने ही वाले थे।
सवाल :छात्रा तनाव में है? घटना के बाद भी पुरुष सफाईकर्मी होस्टल जाते रहे?
जवाब : मैं बाहर हूं। कार्रवाई शुरू कर दी है। जो भी जिम्मेदार हैं, उन पर कार्रवाई करेंगे।
सीधी बात… अनिल शर्मा, रजिस्ट्रार
सवाल : सभी को जानकारी थी, फिर एफआईआर क्यों नहीं करवाई गई?
जवाब :घटना विस्तार से शुक्रवार को पता चली। तत्काल चीफ वार्डन और वार्डन से चर्चा की। घटना की एफआईआर जरूर होना थी।
सवाल : गर्ल्स होस्टल में पुरुष सफाईकर्मियों की एंट्री क्यों?
जवाब :हमने काफी पहले ही इस पर निर्णय ले लिया था कि पुरुष सफाई कर्मी तैनात नहीं होंगे। फिर ऐसा क्यों हुआ, पता कर रहे हैं।