नई दिल्ली, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में एक से डेढ़ महीने का वक्त बचा है, ऐसे में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के साथ बाकी दलों भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने भी कमर कस ली है। AAP जहां पिछले कुछ महीनों के दौरान दिल्ली की जनता के लिए दर्जनभर से अधिक लोकलुभावनी योजनाओं का एलान कर चुकी है, तो वहीं, कांग्रेस ने शनिवार को रामलीला मैदान में दिल्ली जीतने के लिए चुनावी अभियान शुरू कर दिया है। अब बारी भारतीय जनता पार्टी की है, जो अगले रविवार (22 दिसंबर) से दिल्ली के रामलीला मैदान में बड़ी रैली कर चुनावी अभियान का आगाज करेगी। इस रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद संबोधित करेंगे।
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी शनिवार को हुई रैली के दौरान सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के केंद्र सरकार पर हमलों को जवाब देंगे।