नागरिकता कानून के खिलाफ बंगाल में आंदोलन,15 ट्रेन कैंसल, 10 आंशिक रूप से रद्द

HIGHLIGHT

  1. असम का हिंसक आंदोलन शनिवार को कुछ काबू में आता दिखाई दिया
  2. गुवाहाटी शहर को शनिवार को जब कुछ घंटों के लिए कफ्र्यू से छूट मिली तो हिंसा की कोई चिंताजनक घटना नहीं हुई
  3. आसू का आंदोलन अभी धीमा पड़ने के कोई संकेत नहीं हैं

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ असम समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में में हिंसक आंदोलन शनिवार को कुछ काबू में दिखाई दिया। इसी का नतीजा है कि लगातार दूसरे दिन डिब्रूगढ़ और गुवाहाटी में कर्फ्यू में ढील दी गई है। गुवाहाटी में आज सुबह 9 से शाम 6 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है। डिब्रूगढ़ में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ढील दी गई है। बंगाल में इस विरोध के चलते बवाल बढ़ गया है। साउथ ईस्टर्न रेलवे के हावड़ा-खड़गपुर सेक्शन पर अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर मौजूदा स्थिति को देखते हुए 15 ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है और 10 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है।

15 Dec,2019
  • 11:22 AM

    15 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया

    ईस्ट कोस्ट रेलवे के PRO ने बताया कि साउथ ईस्टर्न रेलवे के हावड़ा-खड़गपुर सेक्शन पर अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर मौजूदा स्थिति को देखते हुए 15 ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है और 10 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है।

    • 11:22 AM

      पूरे देश में NRC लागू किया जाना चाहिए- गिरिराज सिंह

      केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार और पश्चिम बंगाल सहित पूरे देश में NRC लागू किया जाना चाहिए।

    • 10:46 AM

      पश्चिम बंगाल में हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी

      पश्चिम बंगाल में नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी है। नदिया, उत्तर परगना और हावड़ा जिलों से हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आई हैं।

      • 10:42 AM

        बाजारों और एटीएम के बाहर भारी भीड़ देखने को मिली

        पूर्वोत्तर में शनिवार को जब कर्फ्यू में ढील दी गई, तो बाजारों और एटीएम के बाहर भारी भीड़ देखने को मिली।

      • 10:41 AM

        बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था

        जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था और यह यूनिवर्सिटी में आयोजित नहीं किया गया था।

      • 09:23 AM

        असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल

        असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि मैं राज्य के लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील करता हूं। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने ट्वीट किया, हम सभी वास्तविक भारतीय नागरिकों और असम के लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।

        • 09:15 AM

          ममता बनर्जी ने लोगों से लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने की अपील की

          पश्चिम बंगाल में नागरिकता विधेयक कानून को लेकर हिसंक विरोध प्रदर्शन जारी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने की अपील की और चेतावनी दी कि कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जबकि विपक्षी भाजपा ने केंद्र से राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करने की है।

        • 08:26 AM

          सर्बानंद सोनोवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल पीएम मोदी और अमित शाह से मिलने दिल्ली जाएगा

          गुवाहाटी में असम के मंत्री चंद्र मोहन पटोवरी ने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिलने दिल्ली जाएगा।

        • 08:23 AM

          जामिया मिलिया इस्लामिया के पीआरओ अहमद अजीम

          जामिया मिलिया इस्लामिया के पीआरओ अहमद अजीम ने छात्रों के नागरिकता संशोधन कानून के विरोध पर कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन नहीं किया था और न ही जामिया का विरोध किया था। कई स्थानीय लोगों ने इसमें भाग लिया। हमने छात्रों के साथ बातचीत की, अब वे शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं।

          • 08:21 AM

            गुवाहाटी में कर्फ्यू में ढील

            असम के अतिरिक्त DGP लॉ एंड ऑर्डर जीपी सिंह ने कहा कि गुवाहाटी में आज सुबह 9 से शाम 6 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जा रही है।

          • 08:14 AM

            डिब्रूगढ़ में कर्फ्यू में ढील दी गई

            नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर काबू। डिब्रूगढ़ के उपायुक्त पल्लव गोपाल झा ने कहा कि डिब्रूगढ़ (असम) में कर्फ्यू में आज सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ढील दी गई है।

            • 08:10 AM

              बंगाल लगातार दूसरे दिन जलता रहा

              बंगाल लगातार दूसरे दिन जलता रहा। दूसरे दिन भी रेलवे को ही सबसे ज्यादा निशाना बनाया गया। प्रदर्शनकारियों ने कई बसों को आग लगाने के अलावा रेलवे स्टेशनों पर आगजनी की। इसके चलते 40 से अधिक ईएमयू और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद कर दिया गया। सात ट्रेनों को रास्ते में ही समाप्त कर दिया गया। जबकि पांच ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाया गया।

            • 08:10 AM

              असम समेत पूर्वोत्तर काबू में हिंसक आंदोलन, बंगाल में बवाल

              नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ असम समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में हिंसक आंदोलन शनिवार को कुछ काबू में दिखाई दिया। लेकिन बंगाल में इस विरोध के चलते बवाल बढ़ गया है।

               

Leave A Reply

Your email address will not be published.