प्रेमी ने ही अपनी शादीशुदा जिंदगी बचाने के लिए कर दिया कत्ल
कानपुर, ग्रंथी की 23 साल की बेटी हरप्रीत कौर की हत्या उसके प्रेमी जुगराज सिंह ने ही अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर की थी। अमृतसर से गिरफ्तार कार चालक दोस्त ने पुलिस को बताया है कि हरप्रीत को कुछ रोज पहले ही उसके प्रेमी जुगराज के शादीशुदा होने का पता लगा था। वह फिर भी शादी करने पर अड़ी हुई थी। पहले तो प्रेमी ने अपनी शादीशुदा जिंदगी बचाने के लिए उसे खूब समझाया,नहीं मानी तो नौ दिसंबर को दिल्ली से कानपुर आकर उसे मार दिया। हत्या से पहले जुगराज ने हरप्रीत को नशीली कोल्डड्रिंक पिलाई थी, ताकि वह ज्यादा विरोध न कर सके। फरार प्रेमी व उसके दूसरे दोस्त की तलाश में पुलिस टीमें पंजाब व हिमाचल प्रदेश में दबिश दे रहीं हैं।
एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली के चादनी चौक स्थित गुरुद्वारा में सेवादारी करने वाला जुगराज मूलरूप से अमृतसर (पंजाब) के गांव जुगावा का रहने वाला है। सालभर पहले गुरुद्वारे में ही हरप्रीत से उसकी मुलाकात हुई। दोनों में प्रेम भी हो गया। जुगराज पहले से शादीशुदा था, इसका पता न तो हरप्रीत को था, न ही उसके घरवालों को। इस कारण बेटी का रिश्ता भी जुगराज से कर दिया। 13 दिसंबर को सगाई भी होने वाली थी। रिश्ते की डोर बंधने के पहले ही जुगराज का राज खुल गया।
प्यार में पागल हरप्रीत फिर भी उसी पर भरोसा करके शादी का दबाव बनाने लगी। जुगराज ने दो दोस्तों के साथ मिलकर घटना के 15 दिन पहले हरप्रीत से पीछा छुड़ाने की योजना बनाई। एक दोस्त है उसके गांव जुगावा का सुखचैन सिंह, दूसरा है अमृतसर निवासी दिल्ली में कार चलाने वाला सुखविंदर सिंह। नौ दिसंबर की रात सुखविंदर की ही कार से तीनों कानपुर आए। श्रमशक्ति एक्सप्रेस से दिल्ली जाने के लिए रात 10 बजे घर से अकेले रेलवे स्टेशन पहुंची हरप्रीत को वह बाहर ही मिल गया। कार से दिल्ली चलने का हवाला देकर हरप्रीत को बैठा लिया। फिर, गोविंदनगर की एक दुकान पर खाना खाया। तभी, हरप्रीत को नशीली कोल्डड्रिंक पिलाई। कार को बारा जोड़ की ओर लेकर चल दिए।
हरप्रीत के बेहोश हो जाने पर बारा टोल प्लाजा से कार वापस लाए और प्रयागराज हाईवे पर पहुंचे। कार के शीशे बंद करके और साउंड सिस्टम की आवाज बढ़ाने के बाद सुखविंदर व सुखचैन ने हरप्रीत के हाथ-पैर पकड़े और जुगराज ने गला घोंट दिया। रात करीब ढाई बजे तीनों हरप्रीत का शव हाईवे किनारे फेंककर दिल्ली लौट गए। एसपी के मुताबिक सुखविंदर सिंह को पुलिस ने अमृतसर (पंजाब) के गांव तरसिक्का स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है। हत्या में प्रयुक्त कार व हरप्रीत का ट्रॉली बैग भी बरामद किया गया है।
दोस्त की खातिर किया गुनाह
सुखविंदर ने जेल जाने से पहले कहा, मुझे मालूम था कि गलती कर रहा हूं, लेकिन दोस्त की शादीशुदा जिंदगी बचाने के लिए यह कर ली।