खागा : नगर की सड़कों पर हैवी वाहनों की आवाजाही से अक्सर जाम की समस्या पैदा होती है। स्कूल-कालेज की छुट्टियों के समय सड़कों पर हैवी वाहन घुस आते हैं। सोमवार शाम चौक मोहल्ले में राहगीरों को जाम की मुश्किलों से जूझना पड़ा।
सुबह से शाम तक नगर की सड़कों पर हैवी वाहनों का आवागमन एक मिनट के लिए नहीं बंद होता है। दिन भर हैवी वाहनों की आवाजाही से किशुनपुर रोड, जीटी रोड तथा नौबस्ता रोड तिराहे पर आए दिन जाम के हालात पैदा होते हैं। मौरंग खदान तथा गन्ना क्रय केंद्रों का संचालन शुरू होने के बाद नगर की सड़कों पर ट्रक, ट्रेलर व डंपर आदि वाहनों की आवाजाही पहले से दोगुना हुई है। स्कूल-कालेज खुलने व छुट्टियों के समय पर हैवी वाहनों की आवाजाही से सड़कों पर जाम की समस्या पैदा होती है। सामाजिक संगठनों द्वारा पूर्व में कई बार नो-इंट्री लागू किए जाने को लेकर आवाज बुलंद की गई। जिला प्रशासन द्वारा इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया। सोमवार शाम चौक मोहल्ले में गन्ना व मौरंग लादे ट्रकों के आने से जाम लग गया। चौराहे-तिराहे पर पुलिस कर्मियों की मौजूदगी के बावजूद जाम की समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पा रहा है। कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह का कहना था प्रमुख चौराहों, तिराहों पर पुलिस फोर्स मुस्तैद रहता है। छुट्टियों के समय पर विशेष रूप से चौकसी बरती जाएगी।