अवैध तमंचा फैक्ट्री का भण्डाफोड कर दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फतेहपुर। अपराधियों की धर पकड के लिये चलाये जा रहे अभियान के दौरान सुल्तानपुर घोष पुलिस को उस वक्त बडी सफलता हासिल हुयी जब एक ट्यूबबेल में छापा मारकर अवैध तमंचा फैक्ट्री का भण्डाफोड करते हुये तमंचे समेत अन्य उपकरण बरामद कर दो लोगो केा गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष मे शुक्रवार को पत्रकारो से बातचीत करते हुये अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिह ने बताया कि अपराधियों, वाक्षित व वारन्टी की तलाश में थानाध्यक्ष सुल्तानपुर घोष सचिदानन्द त्रिपाठी हमराहियों के साथ क्षेत्र में गस्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर वारन्टी जयलाल पुत्र रामस्वरूप लोधी निवासी अल्लीपुर भादर के मिनी ट्यूबबेल स्थित मडहे छप्पर पर दबिश दी गयी। जहा दो व्यक्ति मिले जिनके हाथो में एक-एक तमंचा मिले। जिस पर गहनता से छानबीन करने पर अवैध तमंचा फैक्ट्री मिली जहां भारी तादात में अवैध तमंचा, अधबने व उपकरण समेत कारतूश बरामद हुये। पकडे गये अभियुक्तो में विश्वकर्मा पुत्र रमई निवासी टेकारी थाना खागा जलाल पुत्र रामस्वरूप लोधी निवासी अल्लीपुर भादर थान सुल्तानपुर घोष को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पकडे गये अभियुक्त विश्वकर्मा पुत्र रमई पिछले काफी वर्षो से अवैध तमंचा बनाने का काम करता चला आ रहा है। जो अब तक सैकडो अवैध तमचो की सप्लाई अपराधियो को कर चुका है। जिसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमें खागा व सुल्तानपुर घोष थाने मे दर्ज है। वही अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक द्वारा अवैध तमंचा फैक्ट्री का भण्डाफोड करने वाली टीम को पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.