मुस्लिम-लेफ्ट संगठनों का बंद; बिहार में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनें रोकीं, दिल्ली में एहतियातन 6 मेट्रो स्टेशन बंद

नई दिल्ली. नागरिकता कानून के विरोध में देश के अलग-अलग शहरों में विपक्ष का प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को वामदलों और मुस्लिम संगठनों ने कर्नाटक, बिहार समेत देश के अन्य राज्यों में बंद बुलाया। इस दौरान बिहार के पटना, दरभंगा समेत कई शहरों में माकपा कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। दिल्ली में लालकिला के आसपास के इलाकों में धारा 144 लगाई गई है। डीएमआरसी ने एहतियातन 6 मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से बंद कर दिए। बेंगलुरु समेत कर्नाटक के कई जिलों में तीन दिन (21 दिसंबर रात तक) धारा 144 लागू रहेगी।

अपडेट्स

– दिल्ली में लालकिला के आसपास धारा 144 लगाई गई। प्रदर्शन के मद्देनजर डीएमआरसी ने पटेल चौक, लोक कल्याण मार्ग, उद्योग भवन, आईटीओ, प्रगति मैदान और खान मार्केट मेट्रो स्टेशन पूरी तरह बंद किए। इन स्टेशनों पर आज मेट्रो नहीं रुकेगी। नागरिकता कानून को लेकर हिंसक प्रदर्शन के बाद पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया।

– बिहार के दरभंगा और पटना में माकपा कार्यकर्ताओं ने नागरिकता कानून के खिलाफ बंद में कई जगहों पर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक और हाईवे जाम कर दिए।

– कर्नाटक में बंद के चलते पुलिस मुस्तैद है। बेंगलुरु, कलबुर्गी, दक्षिण कन्नड़ और उसके आसपास के जिलों में अगले तीन दिन (21 दिसंबर रात तक) धारा 144 लागू रहेगी। प्रशासन ने कलबुर्गी जिले में सभी स्कूल कॉलेज बंद रखने का निर्देश दिया।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों से चर्चा की। उन्होंने नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.