5 साल की बच्ची ने कूकीज बेचकर 100 छात्रों की मदद की, लंच फीस का भुगतान किया

कैलिफोर्निया. अमेरिका में पांच साल की कैथलीन हार्डी ने दूसरों की मदद करने की मिसाल पेश की। उसने ऐसे बच्चों के लिए पैसे कमाने का फैसला किया, जो स्कूल में अपने लंच के पैसे का भुगतान करने में सक्षम नहीं थे। दरअसल, उसने पाया कि कई परिवार अपने बच्चों के लंच का बकाया पैसे के लिए संघर्ष कर रहे हैं। तभी उसने इनके लिए कुछ करने का तय किया। वह 123 बच्चों की मदद करना चाहती थी, लेकिन 100 की फीस ही जमा कर पाई।

कैथलीन की मां करीना हार्डी ने बताया, “बेटी पहले तो मेरे पास आई और इनकी मदद करने के लिए कई सवाल करने लगी। मैंने उसे समझाया कि दुनिया में ऐसे भी कई लोग हैं, जो हमारी तरह भाग्यशाली नहीं हैं। हमें उनके लिए जो बन सकता है वह करना चाहिए।” फिर एक आइडिया के साथ मेरे पास आई। उसने कहा कि मैं एक स्टॉल लगाकर कोका और कूकीज बेचना चाहती हूं। इस तरह हम उनकी मदद कर सकते हैं। इसके बाद कैथलीन ने अपनी मां के साथ 8 दिसंबर को स्टॉल लगाया और 80 डॉलर एकत्रित किए।

प्रिंसिपल ने कहा- बच्ची ने कर दिखाया
ब्रीज हिल इलेमेंटरी स्कूल की प्रिंसिपल लोरी हिगले ने कहा, ” यह खुशी की बात है। इन बच्चों की लंच फीस के भुगतान के लिए पहले भी कई बातें हुईं, लेकिन इस बच्ची ने कर दिखाया।” उधर करीना हार्डी ने बताया कि हम इस मुहिम को आगे ले जाना चाहते हैं, ताकि जिले के सभी स्कूलों के हजारों बच्चों के लंच का भुगतान किया जा सके। कैथलीन हार्डी ने #KikisKindnessProject से सोशल मीडिया पर एक कैम्पेन भी शुरू किया है। ताकि अगले शनिवार को इसी तरह के स्टॉल लगाकर और पैसा एकत्रित किया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.