मुस्लिम समुदाय ने दुकानें बंद कर जुमे की नमाज के बाद कैब का किया विरोध

– डीआईजी समेत डीएम, एसपी ने फ्लैग मार्च कर शांति बनाये रखने का दिया संदेश
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। सीएए व एनआरसी को लेकर जहां पूरे देश में आग भड़क चुकी है। वहीं जिले में भी इसका विरोध साफ दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को मुस्लिम इलाकों की अधिकतर दुकानें विरोध स्वरूप जहां बंद रहीं वहीं जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र लाला बाजार में लोगों ने कैब व एनआरसी का विरोध दर्ज कराया। उधर जिला एवं पुलिस प्रशासन भी बेहद संजीदा रहा। डीआईजी समेत डीएम, एसपी व अन्य आला अधिकारियों ने फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। भीड़ को शांत कराकर घरों की ओर वापस भेज दिया। मुस्लिमों की अगुवई कर रहे वक्ताओं का कहना रहा कि शांति के माहौल के बीच ही कैब व एनआरसी का विरोध किया जा रहा है। इस देश में कैब व एनआरसी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
बताते चलें कि संसद में नागरिकता संशोधन बिल पास हो जाने के बाद से समूचे हिन्दुस्तान में इसका विरोध जारी है। गैर प्रान्तों से आयी विरोध की हवा अब प्रदेश के सभी जनपदों में फैल चुकी है। गुरूवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ इस आग में झुलस चुका है। शासन द्वारा लगातार लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की जा रही है। लेकिन लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को शहर क्षेत्र के मुस्लिम इलाकों में इसका असर साफ दिखाई दिया। मुस्लिम बाहुल्य इलाका लाला बाजार व चूड़ी वाली गली में लोगों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी। जुमे की नमाज के बाद होने वाले प्रदर्शन को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन भी बेहद सतर्क रहा। सभी मस्जिदों के आस-पास पुलिस के जवान तैनात किये गये थे। नमाज होने के बाद बड़ी संख्या में लोग लाला बाजार के मैदान में एकत्र हुए। जहां हाथों में तख्तियां लेकर कैब व एनआरसी का विरोध दर्ज कराया। जैसे ही इसकी जानकारी जिला प्रशासन को हुयी तो यहां पहले से मौजूद डीआईजी कवीन्द्र प्रताप सिंह के साथ जिलाधिकारी संजीव सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर प्रमोद झा, पुलिस उपाधीक्षक नगर कपिल देव मिश्रा के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल बाकरगंज चैकी से फ्लैग मार्च करता हुआ लाला बाजार पहुंचा। जहां प्रदर्शन कर रहे लोगों को आला अधिकारियों ने समझा-बुझाकर शांत कराया। अधिकारियों का कहना रहा कि आपसी भाईचारा एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनायें रखें। किसी भी हाल में किसी समुदाय के साथ गलत नहीं होगा। उधर मुस्लिमों की अगुवई कर रहे लोगों का कहना रहा कि कैब व एनआरसी के जरिये एक धर्म सम्प्रदाय के लोगों को निशाना बनाने का काम किया जा रहा है। कैब व एनआरसी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वक्ताओं ने कहा कि कैब व एनआरसी को लेकर विरोध लगातार जारी रहेगा। लेकिन वह भी शांति बनाये हुए हैं। शहर का माहौल बिगड़ने नहीं दिया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.