– बकाया वसूली को लेकर तहसीलदार ने की कार्रवाई
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री अयोध्या प्रसाद पाल के पुत्र ओमदत्त पाल के पेट्रोल पम्प पर शनिवार को तहसीलदार ने बड़ी कार्रवाई की। विद्युत व व्यापार कर की वसूली को लेकर टीम पेट्रोल पम्प पहुंची और वसूली न हो पाने के कारण पेट्रोल पम्प को सीज कर दिया गया। तहसीलदार की इस बड़ी कार्रवाई से बकायेदारों में हड़कम्प मच गया है।
बताते चलें कि बसपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री अयोध्या प्रसाद पाल के पुत्र ओमदत्त पाल का ओम फिलिंग स्टेशन के नाम से वाहिदपुर जीटी रोड पर एक पेट्रोल पम्प है। काफी समय से विद्युत व व्यापार कर न जमा करने के कारण तहसील प्रशासन द्वारा नोटिस दी गयी थी। लेकिन अब तक बकाया वसूली न होने पर उप जिलाधिकारी सदर प्रमोद झा के निर्देशन में शनिवार को तहसीलदार विदुशी सिंह के नेतृत्व में टीम फिलिंग स्टेशन पहुंची और पेट्रोल पम्प को सीज कर वहां देखरेख कर रहे कर्मचारी लखनलाल यादव को सुपुर्द कर दिया गया। तहसीलदार ने बताया कि पेट्रोल पम्प में विद्युत का देय छह लाख व व्यापार कर का डेढ़ लाख कुल साढ़े सात लाख रूपये की वसूली को लेकर कार्रवाई की गयी है। उन्होने कहा कि यदि सुपुर्दगी प्राप्तकर्ता या अन्य कोई व्यक्ति पेट्रोल पम्प चलाने का प्रयास करता है तो उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई भी की जायेगी। इस मौके पर संग्रह अमीन साकेश यादव, प्रेमराज सिह राना, सूरज प्रसाद मिश्रा, सुनील कुमार शुक्ला, अशोक कुमार शुक्ला, संग्रह सेवक राजेश उमराव, धर्म सिंह, रामलखन, दिनेश साहू मौजूद रहे। बकाया वसूली को लेकर तहसील प्रशासन द्वारा की गयी इस कार्रवाई से अन्य बकायेदारों में भी हड़कम्प मच गया है।