– 150 घरों में चेक किए गए कनेक्शन, मचा हड़कंप
बिंदकी/फतेहपुर। विद्युत विभाग की टीम पहुंचते ही गांव में हड़कंप मच गया। टीम ने करीब 150 घरों में बकाया विद्युत बिल होने पर कनेक्शन चेक किए। जिसमें 25 घरों का बकाया विद्युत बिल जमा ना होने पर उनके कनेक्शन काट दिए गए। विद्युत विभाग की छापेमारी की कार्रवाई से गांव में हड़कंप मचा रहा।
जानकारी के अनुसार खजुहा ब्लाक क्षेत्र के बसंती खेड़ा गांव अचानक विद्युत विभाग की टीम पहुंची तो हड़कंप मच गया। विद्युत विभाग की टीम ने लगभग 150 घरों के विद्युत कनेक्शन चेक किए। जिसमें 25 घरों के विद्युत बिल बकाया होने पर उनके घरों की कनेक्शन काट दिए गए। विद्युत विभाग द्वारा कनेक्शन काटे जाने के बाद गांव में हड़कंप मचा रहा। विद्युत विभाग की टीम ने जिन लोगों के विद्युत कनेक्शन काटे उनको हिदायत दिया कि बिना बिजली का बिल जमा किए कनेक्शन मत जोड़ें यदि ऐसा किया गया तो निश्चित रूप से फिर कनेक्शन काटने के साथ ही जुर्माना किया जाएगा। इसलिए बिजली बिल जमा करने के बाद विद्युत विभाग के ही अधिकारी कर्मचारी मौके पर जाकर कनेक्शन करने का काम करेंगे। यदि कोई लापरवाही बरती गई तो कनेक्शन धारक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर विद्युत विभाग के सुरेश चंद्र, धर्मेंद्र कुमार, प्रिंस मिश्रा, रमेश कुमार, राम सजीवन, धर्मेंद्र, श्यामू, विनोद कुमार, आकाश, राहुल, नीरज, सुशांत, श्यामू मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।