जालौन, मां की जगह कोई नहीं ले सकता है तो पिता की कमी भी कोई पूरी नहीं कर सकता है…। डकोर के एक गांव में जिस पिता ने कभी बेटे को कंधे पर बिठाकर खेतों की सैर कराई थी, उसने ही मामूली बात पर नाराज होकर दर्दनाक मौत दे दी। रात में कहासुनी के बाद बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता की नृशंस हत्या कर दी। घटना की जानकारी पर गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की है।
ऐरी गांव में 75 वर्षीय भैया लाल अपने दो बेटों पप्पू और रामप्रकाश के साथ रहते थे। शनिवार की देर रात मामूली बात पर बेटे पप्पू से उनकी कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि पप्पू ने धारदार हथियार से पिता पर वार कर दिया, जिससे भैया लाल लहूलुहान होकर जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। शोर सुनकर रामप्रकाश भी पहुंच गया तो पप्पू मौके से फरार हो गया। इस बीच पड़ोसी भी उसके घर पर पहुंच गए और जमीन पर तड़प रहे वृद्ध को अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। रात में ही सूचना पर पुलिस पहुंच गई और पड़ताल शुरू की।
जांच में सामने आई ये वजह
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि खेेतों में गेहूं की बुवाई के लिए भैया लाल ने काफी पहले ही बीज मंगवा लिया था। वह कई दिनों से पप्पू से बीज की बुवाई करने के लिए कह रहा था। पप्पू की अनसुनी को लेकर भैया लाल नाराज था। शनिवार की रात जब भैया लाल ने कहा कि बुवाई के लिए अब दूसरी प्रजाति का बीज मंगवाना होगा। इसपर पिता-पुत्र में बहस शुरू हो गई। आवेश में आए बेटे ने पिता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। थानेदार बीएल यादव ने बताया कि मामले में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित बेटे पप्पू की तलाश कराई जा रही है।