प्रधानों के सहयोग से जनपद बनेगा आदर्श- सत्यदेव पचैरी

फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के तत्वाधान मे ग्राम प्रधानों का सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे प्रधानों से जनपद मे केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ गरीबों वंचितों को दिलाये जाने एवं जनपद को आदर्श जिला बनाने का आहवान किया गया।
शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित गांधी मैदान मे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के अन्र्तगत ग्राम प्रधानों के सम्मेलन का आयोजन केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रभारी मंत्री सत्यदेव पचैरी ने शिरकत की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री सत्यदेव पचैरी ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों, किसानों, वंचितों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। ग्राम प्रधान गांव के लोगों से मिलकर पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य करें। जिससे जनपद को एक आदर्श जिला बनाया जा सके। वहीं कार्यक्रम मे खासी अव्यवस्था रही प्रधानों को बैठने का उचित स्थान व पानी की व्यवस्था न होने के कारण प्रधानों के एक गुट कार्यक्रम से उठकर बाहर आ गया। प्रधानों द्वारा कार्यक्रम के बहिष्कार की बात सुनते ही प्रशासन के हांथ पांव फूल गये। उपजिलाधिकारी अवनीश राय द्वारा प्रधान संघ जिलाध्यक्ष नदीमउद्दीन पप्पू से बात कर मामला शंात कराया। काफी मनोबल के बाद प्रधान कार्यक्रम मे पहुंचे। वहीं प्रधान संघ जिलाध्यक्ष नदीम उद्दीन पप्पू ने जिला प्रशासन पर प्रधानों को अपमानित किये जाने व कार्यक्रम की पूर्व मे सूचना न दिये जाने का आरोप लगाया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेई, सदर विधायक विक्रम सिंह, विधायक कृष्णा पासवान, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अभय प्रताप सिंह, जिलाधिकारी कुमार प्रशांत, पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीके पाण्डेय आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.