नई दिल्ली, साल बीते या नया साल शुरू हो, दर्शकों का एंटरटेनमेंट रुकना नहीं चाहिए। इस बात का ख्याल बॉलीवुड हमेशा रखता है। आने वाले नए साल की शुरुआत भी कुछ ऐसी ही होने वाली है। जनवरी की ठंड में बॉक्स ऑफ़िस पर गर्माहट महसूस होगी। साल की शुरुआत में ही कई बड़े स्टार्स की फ़िल्में पर्दे पर उतरेंगी। इनमें कई डेट एक साथ होने पर क्लैश देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं, जनवरी के महीने में कौन-कौन सी फ़िल्में आ रही हैं…
3 जनवरी
साल का पहला शुक्रवार तीन जनवरी को है। इस दिन की शुरुआत ‘सब कुशल मंगल’ से होगी। इस फ़िल्म को करण कश्यप ने डारेक्ट किया है, जबकि अक्षय खन्ना और रीवा किशन लीड रोल में हैं। इस दिन ही रॉनी स्क्रूवाला की फ़िल्म ‘भंगड़ा पा ले’ रिलीज़ होगी। इस फ़िल्म में विक्की कौशल के भाई सनी कौशल और मिर्ज़ापुर फेय श्रेया पिलगांवकर नज़र आएंगे।
10 जनवरी
दूसरा शुक्रवार बॉक्स ऑफ़िस और दर्शकों के हिसाब से काफी बड़ा होने वाला है। इस दिन एक ओर अजय देवगन, काजोल और सैफ़ अली ख़ान स्टारर ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ रिलीज़ होगी, तो दूसरी ओर दीपिका पादुकोण, विक्रांत मैसी स्टारर ‘छपाक’ पर्दे पर उतरेगी। दोनों ही फ़िल्में सच्ची घटनाओं से प्रेरित हैं। तानाजी में शिवाजी के सूबेदार तानाजी मालुसरे की कहानी की दिखाई गई है। वहीं, छपाक फ़िल्म एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी से प्रेरित है।
17 जनवरी
इस दिन सिर्फ एक फ़िल्म रिलीज़ हो रही है। सन्नी सिंह निज्जर स्टार फ़िल्म ‘जय मम्मी दी’ रिलीज़ होगी। इसके फ़िल्म को लव रजंन ने बनाया है, जबकि नवजोत गुलाटी ने डायरेक्ट किया है।
24 जनवरी
दूसरे शुक्रवार की तरह ही चौथा शुक्रवार भी काफी धमाकेदार होने वाला है। गणतंत्र दिवस से पहले 24 जनवरी को वरुण धवन, प्रभुदेवा और श्रद्धा कपूर स्टारर फ़िल्म ‘स्ट्रीट डांसर्स 3डी’ और कंगना रनौत स्टारर ‘पंगा’ रिलीज़ होंगी।
31 जनवरी
महीने के आखिरी शुक्रवार को भी दो फ़िल्में रिलीज़ होंगी। सैफ़ अली ख़ान की दूसरी फ़िल्म ‘जवानी जाने मन’ रिलीज़ होगी। इस फ़िल्म में उनके साथ तब्बू स्क्रीन शेयर करेंगी। इस फ़िल्म को नितिन कक्कड़ ने डायरेक्ट किया है। वहीं, दूसरी फ़िल्म हैप्पी हॉर्डी और हीर भी इस दिन रिलीज़ होगी। इस फ़िल्म में हिमेश रेशमिया लीड रोल में हैं।