क्षेत्रों में सीएए को लेकर सतर्क दृष्टि बनाये रखें थाना प्रभारी-एसपी

– स्कूल, कालेज व कोचिंग सेन्टरों वाले क्षेत्रों का भ्रमण करे एण्टी रोमियो स्क्वायड
– लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण न करने पर थानाध्यक्षों के कसें पेंच
एसपी प्रशांत वर्मा।
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। मासिक अपराध समीक्षा बैठक लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क दृष्टि बनाये रखें। शांति समिति की बैठक आयोजित कर लोगों को इस कानून के प्रति जागरूक करने का काम करें। उन्होने एण्टी रोमियो स्क्वायड को स्कूल, कालेज व कोचिंग सेन्टर वाले क्षेत्रों का नियमित भ्रमण करने के निर्देश दिये। लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण न करने पर उन्होने अधीनस्थों के पेंच करते हुए शीघ्र निस्तारण करने की हिदायत दी।
पुलिस लाइन के सभागार में पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सभी सर्किल के सीओ के साथ-साथ थाना प्रभारियों ने शिरकत की। बैठक को सम्बोधित करते हुए एसपी श्री वर्मा ने कहा कि शासन के निर्देशन में काम करें। अपराध व अपराधियों को रोकने के लिए कड़े कदम उठायें। जिले में शांति व्यवस्था कायम रखना पुलिस कर्मी का कर्तव्य है। इसलिए गश्त में तेजी लाकर अपराधियों को उनकी सही जगह पहुंचाने का काम करें। उन्होने बैठक में सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि नकबजनी, लूट, चोरी आदि की घटनाओं को रोककर शीघ्र अनावरण किया जाये। शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाये। सीएए को लेकर अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लगातार सतर्क दृष्टि बनाये रखें। डिजिटल वालिटियर्स एवं शांति समिति की बैठक आयोजित करके लोगों को इस कानून के प्रति जागरूक करें। स्कूल, कालेज, कोचिंग सेन्टरों के साथ-साथ बाजार वाले स्थलों पर एण्टी रोमियो स्क्वायड लगातार भ्रमण करे। अराजकतत्वों व मजनुओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। भांग की दुकानों की नियमित चेकिंग की जाये। अवैध शराब की बिक्री एवं निष्कर्षण के विरुद्ध कार्यवाही की जाये। महिला संबंधी अपराधों को रोकने के लिए कार्य किये जायें। लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण किया जाये। थाने पर आने वाले फरियादियों तथा आगंतुकों के साथ मानवीय व्यवहार किया जाये। जिससे पुलिस की जनता के बीच अच्छी छवि बन सके। इस मौके पर सहायक पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा, समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक, वाचक पुलिस अधीक्षक, अपराध शाखा प्रभारी, प्रधान लिपिक, शाखा प्रभारी के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.