यूपी बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य सीसीटीवी कैमरे की निगरानी मे शुरू

फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के बाद पारदर्शिता के साथ मूल्यांकन कराये जाने के योगी सरकार के फरमान के साथ जनपद के चार केन्द्रों पर मूल्यांकन का कार्य प्रारम्भ किया गया। मूल्यांकन मेे पूरी तरह पारदर्शिता बतरने के लिए प्रशासन द्वारा सीसीटीवी की निगरानी के साथ केन्द्र एवं कोठार मे पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया है। जनपद मे बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन का कार्य चार केन्द्रों पर प्रारम्भ किया गया जिसमे इण्टर मीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच जीजीआईसी व जीआईसी मे वही हाईस्कूल की कापियाॅ एएस इण्टर कालेज और रेल बाजार इण्टर कालेज मे जांची जायेगी। बताते चले कि हाल की सम्पन्न हुई इलाहाबाद बोर्ड की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य जनपद के चार केन्द्रों पर किया जाना है। जिसमे 7184451 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 1880 डीएचई व परीक्षकों द्वारा किया जाना है। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सही व गुणवत्ता पूर्वक हो सके इसके लिए कक्षों मे सीसीटीवी कैमरा के साथ कोठार मे पर्यवेक्षकों को लगाया गया है। मूल्यांकन कक्ष की सुरक्षा मे खाकी वर्दी की तैनात करने के साथ ही बिना परिचय पत्र के किसी भी शिक्षक व कर्मचारी के घुसने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गयी है। चार मूल्यांकन केन्द्रों मे पर्यवेक्षकों की तैनाती की गयी जिसमे जीजीआईसी मे अनीता सिंह, जीआईसी मे मो0 हबीब खां, एएस इण्टर कालेज मे उदय प्रभात, रेल बाजार मे विश्वनाथ त्रिपाठी जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सीसीटीवी कैमरों की निगरानी मे मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है। लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.