Wisden ने दशक के टॉप 5 क्रिकेटरों का किया ऐलान, सिर्फ एक भारतीय है इसमें शामिल

नई दिल्ली, विज़डन पत्रिका को क्रिकेट की बाइबिल कहा जाता है। इसी पत्रिका ने इस दशक के अंत में और साल 2019 के आखिर में इस पूरे दशक के टॉप 5 क्रिकेटरों का ऐलान किया है, जिन्होंने पिछले दस सालों में अपने दम पर क्रिकेट को नए मुकाम पर पहुंचाया है। विज़डन पत्रिका के टॉप 5 प्लेयर्स में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को शामिल किया गया है।

विजडन पत्रिका के टॉप 5 क्रिकेटर्स की लिस्ट में एक महिला खिलाड़ी का नाम भी शामिल है। दरअसल, क्रिकेट को सदियों से कवर करती आ रही मैगजीन विज़डन ने जिन 5 खिलाड़ियों को इस दशक का महान खिलाड़ी बताया है उनमें भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम भी शामिल है, जिन्होंने इस दशक में इतना कुछ हासिल किया है जो दूसरा बल्लेबाज उनके आसपास भी नहीं पहुंच सका है। इस लिस्ट में एक ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी एलिस पैरी भी हैं।

ये हैं विज़डन के दशक के टॉप 5 क्रिकेटर्स

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और एलिस पैरी के अलावा इसमें तीन दिग्गजों का नाम और शामिल है, जिनमें ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, साउथ अफ्रीकी टीम के पूर्व कप्तान और विकेट कीपर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का नाम शामिल हैं। वहीं, एक तेज गेंदबाज भी इस लिस्ट में शामिल है जो साउथ अफ्रीकाई टीम के धाकड़ पेसर डेल स्टेन हैं। स्टेन ने इस दशक में काफी कुछ हासिल किया है।

विज़डन ने विराट को ही क्यों चुना?

साल 2010 से 2019 तक विराट कोहली ने 20 हजार से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं, इसमें सात दोहरे शतकों के साथ-साथ 69 शतक भी शामिल हैं। आपको जानकार हैरानी होगी कि विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर जो खिलाड़ी है उससे विराट कोहली ने इस दशक में 5775 रन ज्यादा बनाए हैं। इसके अलावा 22 शतक भी उन्होंने दूसरे नंबर के खिलाड़ी से ज्यादा ठोके हैं। ऐसे में विराट कोहली को हर किसी को चुनना होगा।

इस बारे में विजडन पत्रिका का कहना है, “विराट कोहली एक जीनियस के तौर पर उभरे हैं। 2014 में इंग्लैंड टूर के समाप्त होने के बाद से कोलकाता में नवंबर 2019 में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच के बाद से विराट कोहली का औसत 63 का है, जिसमें 21 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। विराट कोहली इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.