रांची के मोरहाबादी मैदान में ऐसे हो रही हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी

रांची, झारखंड विधानसभा चुनाव में बहुमत प्राप्त करने वाले महागठबंधन के नेता हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मोरहाबादी मैदान में बनने वाले भव्य मंच के लिए टेंट पहुंच गए हैं। मंच निर्माण में लगने वाले श्रमिकों ने प्रारंभिक रूप से काम शुरू कर दिया है। नई सरकार का शपथ ग्रहण  29 दिसंबर को होगा। इसमें देश भर से कई दिग्गज नेताओं को आमंत्रित किया गया है। अब तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि समारोह में शामिल होने के लिए किन-किन नेताओं ने अपनी सहमति दी है। आयोजन की तैयारियों के बारे में भी आधिकारिक तौर पर अब तक कोई सूचना नहीं दी गई है।

हेमंत सोरेन से मिले मुख्‍य सचिव, नई सरकार के शपथ ग्रहण का आमंत्रण पत्र सौंपा

 इससे पहले झारखंड के मुख्‍य सचिव डीके तिवारी ने बीते दिन महागठबंधन के नामित मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्‍हें नई सरकार के शपथ ग्रहण का आमंत्रण पत्र सौंपा। इस दौरान मुख्‍य सचिव ने हेमंत सोरेन से सरकार से जुड़ी जरूरी जानकारियां साझा कीं। रांची के माेरहाबादी मैदान में चल रहे शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के बारे में भी बताया गया।

विकास कार्यों में सरकार को रहेगा सकारात्मक सहयोग : आजसू

आजसू ने कहा है कि विकास के सभी कार्यों में नई सरकार को आजसू का सकारात्मक सहयोग मिलेगा। पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह नवनिर्वाचित विधायक लंबोदर महतो ने गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो के साथ मुलाकात के बाद यह प्रतिक्रिया दी। उन्होंने नई सरकार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री किसी पार्टी या गठबंधन का नहीं होता, बल्कि पूरे राज्य की जनता का होता है।आजसू ने यह भी अपेक्षा जताई कि झामुमो और कांग्रेस ने अपने घोषणापत्रों में जनता से जो वादे किए थे सरकार उन्हें पूरा करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि भले ही आजसू को इस चुनाव में अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई, लेकिन पार्टी आनेवाले समय में गांव की सरकार बनाने का प्रयास जारी रखेगी।

हेमंत सोरेन से मिले महाधिवक्ता अजीत कुमार

महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हेमंत सोरेन से गुरुवार को झारखंड के महाधिवक्ता अजीत कुमार ने मुलाकात की। इस दौरान एजी ने हेमंत सोरेन को जीत की बधाई दी। दोनों ने अलग से कुछ देर तक महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.