– चुनाव में किये गये वादों को कर रही हूं पूरा- साध्वी निरंजन ज्योति
– दो वर्ष के अंदर जिले में खोले जायेंगे आठ सीएनजी पम्प
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। जनपद में शहरी गैस पाइप लाइन परियोजना की आधारशिला का अनावरण मुख्य अतिथि सांसद/केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने दीप प्रज्वलित कर कलेक्ट्रेट स्थित गांधी मैदान से किया। केन्द्रय राज्यमंत्री ने मंच में उपस्थित पूर्व मंत्री, विधायकगणों एवं आयी हुई जनता का आभार व्यक्त किया। कहा कि जनपद में गैस पाइप लाइन का कार्य आवास विकास से प्रारंभ किया जाएगा। इसके उपरांत नगर पंचायतों, ग्रामो में गैस पाइप लाइन बिछाई जाएगी। जिसमें आप लोगो का सहयोग बहुत जरूरी है। तभी यह कार्य समयबद्धता के साथ पूरा होगा। उन्होने कहा कि वह घोषणा पत्र में विश्वास नही करती हैं। चुनाव के दौरान जो वादा किया था उसको पूरा कर रही हैं। गैस के प्रयोग से वातावरण दूषित नही होगा। उन्होंने कहा कि दो वर्ष के अंदर जनपद में 08 सीएनजी पंप खोले जाएंगे। जिसकी सरकार द्वारा स्वीकृत दी जा चुकी है। काम शुरू किया जाएगा। जनपद के बस, कार सहित अन्य वाहनों को सीएनजी गैस प्राप्त होगी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि जिले की जनता ने उन्हें सांसद बनाकर दिल्ली भेजा है। वह सभी की आभारी हैं। हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन का अभिनंदन करती हैं कि आपसी भाईचारा, सौहार्द की मिसाल जनपद की है जो देखने को मिली है। जनपद अब विकास के क्षेत्र में छठवें नंबर पर आ गया है। जिसमे जनप्रतिनिधियों ने नगर पालिका, नगर पंचायतों में सभी का सहयोग एवं जिम्मेदारी निभाई है। प्रधानमंत्री ने नारा दिया था सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ अनेक योजनायें में आवास, शौचालय, गोल्डन कार्ड, निःशुल्क विधुत कनेक्शन आदि योजनाओ से गरीब वंचितों को जोड़ा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री राधेश्याम गुप्ता ने कहा कि यह आयोजन गांधी मैदान से किया जा रहा है। सभी लोगो के लिए किया जा रहा है। गैस पाइप लाइन आने से गैस सिलिंडर गैस एजेंसी में नही भरवाने जाना पड़ेगा और गैस की दिक्कत भी नही होगी। जनपद को जो गौरव आज प्राप्त हो रहा है। वह प्रधानमंत्री एवं सांसद के द्वारा मिल रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी ने कहा कि भारत सरकार व सांसद के द्वारा यह कार्य सम्पन्न हुआ है। जनपद से कई सांसद व पूर्व प्रधानमंत्री हुए है लेकिन ऐसा विकास नही हुआ है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर मेडिकल कॉलेज, रेल पार्क, सड़के, गैस पाइप लाइन का शुभारंभ हो चुका है। ऐसे कार्यो से जनपद के विकास हो रहा है। बिन्दकी विधायक करन सिंह पटेल ने कहा कि आयोजित कार्यक्रम के लिए वह बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं कि प्रधानमंत्री ने जो वादा किया था उसको पूरा कर रहे है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेयी ने कहा कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के माध्यम से शहरी गैस परियोजना का अनावरण किया गया है। जनपद धीरे-धीरे अपनी पहचान बना रहा है। जिसका श्रेय सांसद को जाता है। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अभय प्रताप सिंह ने कहा कि गैस पाइप लाइन का उदघाटन से जनपद के पिछड़ापन खत्म होगा। खागा विधायक कृष्णा पासवान ने कहा कि वह मंत्री को गैस पाइप लाइन की सौगात देने के लिए हृदय से बधाई देती हैं। इस अवसर जिलाधिकारी संजीव सिंह, इन्द्रप्रस्थ गैस के वाइस प्रेसीडेंट अजय त्यागी, मुख्य वॉइस प्रेसिडेंट आसिम बत्रा, चीफ मैनेजर सोबिल गर्ग, प्रोजेक्ट मैनेजर एहतेशाम अहमद आदि उपस्थित रहे।