छात्रवृत्ति के संदिग्ध डाटा का निराकरण करायें प्रधानाचार्य-डीएम

न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना विषयक जिला स्तरीय समिति की बैठक जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि वर्ष 2019-20 के अनुसूचित जाति सामान्य अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के जिन छात्रों का छात्रवृत्ति डाटा संदिग्ध श्रेणी में आ गया है। उसके निराकरण हेतु प्रधानाचार्यो की बैठक कराकर उनके माध्यम से छात्रवार संदिग्ध निवारण हेतु प्रत्यावेदन विलंबता 7 जनवरी 2020 तक कल्याण सेक्टर के संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी को उपलब्ध करा दिया जाए। कल्याण सेक्टर के अधिकारी ऐसे प्रत्यावेदनो का गुणदोष के आधार पर परीक्षण करके समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराएं।
मुख्य विकास अधिकारी थमीम अंसरिया ए0 ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाचार्य संदिग्ध छात्रवृत्ति वाले छात्रों का पूरा विवरण नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दें। अपने स्तर से ऐसी व्यवस्था करें कि संबंधित छात्र संदिग्ध निवारण संबंधी प्रत्यावेदन एवं साक्ष्य उपलब्ध करा दें। प्रधानाचार्य आवेदनों का विवरण विशेष वाहक से 7 जनवरी तक कल्याण सेक्टर के जिला स्तरीय अधिकारी को विशेष वाहक से अवश्य उपलब्ध कराये। यह प्रयास किया जाए कि किसी छात्र का संदिग्ध छात्रवृत्ति डाटा साक्ष्य के अभाव में अनिस्तारित न रहने पाए। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी के केएस मिश्र द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि वर्ष 2019-20 में अनुसूचित जाति श्रेणी के पोर्टल से परीक्षण उपरांत प्राप्त शुद्ध डाटा 13208 संदिग्ध डाटा 3691 एवं सामान्य जाति 8932 संदिग्ध डाटा 3249, अन्य पिछड़ा वर्ग 22366 संदिग्ध डाटा 7746, अल्पसंख्यक 3793 संदिग्ध डाटा तथा कुल पोर्टल से परीक्षणोपरांत प्राप्त शुद्व डाटा 48299 एवं संदिग्ध डाटा 16665 है। सह जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि तीन जनवरी को अपराह्न 01 बजे स्काउट एण्ड गाइड के सभागार में सभी प्रधानाचार्यो की विशेष बैठक आहूत की गई है। जिसमे संदिग्धता निवारण के संबंध में उन्हें जानकारी दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.