ठंडी रात ने तोड़ा 48 साल का रिकॉर्ड, बर्फीली हवा से 2 डिग्री पर पहुंचा पारा

कानपुर,  बर्फीली हवा के चलते रात का तापमान तेजी से गिर रहा है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच पारा लुढ़ककर 2.0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जो सामान्य से 5.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा। शीत लहर चलने से रात के वक्त गलन इतनी रही कि 28 दिसंबर को सीजन की सबसे ठंडी रात ने 48 साल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। अधिकतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 9.0 डिग्री सेल्सियस कम है।

सूर्यदेव ने भी नहीं दिए दर्शन

  उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी क्षेत्रों में ठंड बढ़ती जा रही है। वहां से निकलकर आने वाली सर्द हवाओं ने शहर को बेहद ठंडा कर दिया है। जिसके चलते सबसे ठंडे दिन व सबसे ठंडी रात यह दोनों रिकॉर्ड टूट चुके हैं। शनिवार को सीजन की सबसे ठंडी रात में उंगलियां भी सुन्न हो गईं। हाड़ कंपा देने वाली ठंड में सूर्यदेव ने भी दर्शन नहीं दिए।

एक व दो को हल्की बारिश की संभावना

कड़ाके की ठंड के बीच सुबह के समय पडऩे वाले कोहरे ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। सबसे ज्यादा परेशानी राहगीरों को हुई जिन्हें ऐसे सर्द व कोहरे की चादर ओढ़े मौसम में अपना सफर तय करना पड़ रहा था। उनके लिए जरा सी दूरी तय करना मुश्किल हो रहा था। उनके सामने अलाव ही एकमात्र सहारा रहा। वहां पर बैठकर कुछ देर हाथ व पैर गर्म करने के बाद वह फिर चल रहे थे। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम वैज्ञानिक डॉ. नौशाद खान ने बताया कि शीत लहर तेज होने के साथ पारा अभी और गिरेगा। एक व दो जनवरी को हल्की बारिश की संभावना है जबकि कोहरा अभी और गहराएगा

हफ्ते भर के तापमान का उतार चढ़ाव

27 दिसंबर : 12.2 5.4

26 दिसंबर : 11.4 7.6

25 दिसंबर : 16.4 4.6

24 दिसंबर : 15.6 5.8

23 दिसंबर : 14.6 8.2

22 दिसंबर : 21.4 10.2

21 दिसंबर : 19.4 6.8

Leave A Reply

Your email address will not be published.