– केंद्रीय राज्यमंत्री व क्षेत्रीय विधायक के साथ डिप्टी सीएम से करेंगे बात
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। नगर का बाईपास पिछले 8 वर्षों से महज सौ मीटर अधूरा पड़ा है। इस मामले को लेकर रविवार को बीजेपी मंडल अध्यक्ष अधूरा बाईपास देखने पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकारी केंद्रीय राज्यमंत्री तथा क्षेत्रीय विधायक के साथ मिलकर डिप्टी सीएम को देंगे और जल्द ही अधूरा बाईपास बनवाने की मांग करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के बिंदकी मंडल अध्यक्ष अतुल द्विवेदी पार्टी जनों और समर्थकों के साथ नगर के कुंवरपुर रोड स्थित अधूरा बाईपास पहुंचे वहां पर उन्होंने मौके का निरीक्षण किया। लोगों से बातचीत भी की लोगों ने उन्हें बताया कि बाईपास अधूरा होने से आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी के चलते नगर के अंदर जाम भी लगता है ग्रामीणों ने मंडल अध्यक्ष से मांग किया कि इसका निर्माण जल्द पूरा कराया जाए इस संबंध में बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले को लेकर जिले की सांसद केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और क्षेत्रीय विधायक करण सिंह पटेल के साथ मिलकर आगामी 10 जनवरी को जनपद आ रहे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से बात करेंगे और निश्चित रूप से इस अधूरा बाईपास को बनवाने की मांग करेंगे। बताते चलें कि अधूरा बाईपास 5 किलोमीटर लंबा है और 8 वर्ष से अधूरा पड़ा है। जिसमें 8 करोड़ों रुपए खर्च हो चुके हैं लेकिन हीलाहवाली के चलते बाईपास अधूरा पड़ा है। महज सौ मीटर की लंबाई में अधूरा बाईपास पड़ा होने के कारण लोगों में नाराजगी का माहौल बना रहता है।