ईश्वर की पूजा से होता जीवन का उद्धार- जनसेवक

– मां काली जी के दरबार में श्रद्धालुओं की रही भीड़
– भगवान कृष्ण की झांकी की हुई पूजा.अर्चना
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। नगर के मोहल्ला हजरतपुर ठठराही में श्रद्धा और विश्वास के चलते मां काली के दरबार में लोगों ने पूजा अर्चना की और मन्नत मांगी वही कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व शिक्षा मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक ने भगवान श्री कृष्ण की पूजा आरती की। उन्होंने कहा कि ईश्वर की पूजा से जीवन का उद्धार होता है। उन्होंने कहा कि रासलीला जैसे कार्यक्रम देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि भगवान श्री कृष्ण साक्षात इस धारा में उतर आए हैं और आत्मिक संतोष प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि आज उन्होंने मां काली जी मंदिर आकर माथा टेका तो उन्हें एक भारी आत्म संतोष प्राप्त हुआ है। उधर मां काली जी के दरबार में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ हो गया था। मां के दरबार में माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे। भक्त यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर पुण्य लाभ कमा रहे थे। वही महाकाली दरबार परिसर में रासलीला का मंचन चल रहा था। जिसमें सैकड़ों महिला.पुरुष मौजूद रहे। इस मौके पर महायज्ञ रासलीला कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता व्यवस्था को देख रहे थे। अंधेरा होते ही पूरा मैदान बिजली की जगमग रोशनी से नहा गया। भक्तिभाव का पूरा वातावरण दिखाई दे रहा था। देर रात एक बार फिर रासलीला का मंचन शुरू हुआ जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.