– सपा व कांग्रेस कार्यकर्ता उपद्रवियों का दे रहे साथ
– 1 से 15 जनवरी तक पार्टी चलायेगी जागरूकता अभियान
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। नागरिकता संशोधन बिल को लेकर विपक्ष भ्रांतियां फैला रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सरकार ने दूसरे देशों से आये पीड़ितों को सम्मान दिलाने का काम किया है। बिल को लेकर लोगो के बीच फैली गलतफहमियों को दूर करने के लिये भाजपा 1 से 15 जनवरी तक लोगों के बीच जनसंवाद अभियान चलाकर जागरूक करने का काम करेगी। उक्त बातें प्रदेश की उच्च शिक्षा एव प्रद्योगिकी राज्यमंत्री नीलिमा कटियार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
रविवार को एक दिवसीय जनपद दौरे पर आयी उच्च शिक्षा एवं प्रद्योगिकी राज्यमंत्री नीलिमा कटियार ने लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून के तहत तीन देशों पाकिस्तान, बंगलादेश व अफगानिस्तान में रहने वाले हिन्दू, बौद्ध, सिख, ईसाई, जैन, पारसी धर्म को मानने वालों को नागरिकता दी जानी है। उक्त कानून से देश के अल्पसंख्यकों की नागरिकता जाने की बात विपक्षी दलों द्वारा फैलाई जा रही है। उन्होंने सीएए को लेकर हो रहे प्रदर्शनों एवं हिंसक घटनाओं के लिए समाजवादी पार्टी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार बताते हुए वोट बैंक के लिये लोगो को भड़काने का आरोप लगाया। बिल को लेकर पार्टी द्वारा लोगो के बीच देर से जाकर जागरूकता फैलाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी नेक नियत से कानून ला रही थी इसलिये सरकार को बिल के विरोध होने एवं हिंसक प्रदर्शनों का अंदाजा नहीं था। साथ ही उन्होंने बताया कि भातीय जनता पार्टी द्वारा बिल को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाये जाने के लिये एक जनवरी से लेकर पाँच जनवरी तक प्रदेश में जनसम्पर्क अभियान चलाया जायेगा। जिसमें एक लाख गांवों व पचास लाख लोगों तक पहुंचकर उन्हें जागरूक किया जायेगा। जागरूकता के लिये पार्टी सेवानिवत्त सरकारी कर्मचारियों, डॉक्टरों, शिक्षाविदों के जरिए लोगो को समझाने का काम करेगी। तत्पश्चात पंद्रह जनवरी तक जनजागरण अभियान के तहत जनपद की सभी छह विधानसभाओं में विशाल जनसभा का आयोजन करेगी। जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ता सभी धर्म के लोगो के साथ प्ले कार्ड लेकर पद यात्रा कर नागरिकता संशोधन बिल को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, अन्नू श्रीवास्तव, नीलिमा सिंह चैहान, अपर्णा सिंह गौतम, पुष्पराज पटेल, धनंजय द्विवेदी, पंकज त्रिवेदी, ज्योति प्रवीण, कुलदीप भदौरिया आदि मौजूद रहे।
Prev Post