फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद बोर्ड परीक्षाओं के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य दूसरे दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व सीसीटीवी कैमरों की निगरानी मे जारी रहा। बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन सम्पन्न कराये जाने की जिम्मेदारी के बाद शासन द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं को निष्पक्ष तरीके से मूल्यांकन कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया है ऐसे मे विभाग द्वारा शहर के चार मूल्यांकन केन्द्र बनाये गये हैं जिनमे कड़ी सुरक्षा के साथ सीसीटीवी कैमरा एवं पर्यवेक्षकों की निगरानी मे मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है। बताते चले कि यूपी बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के लिए चार मूल्यांकन केन्द्र बनाये गये हैं जिसमे इण्टरमीडिएट की कापियाॅ जीआईसी व जीजीआईसी मे जबकि हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन रेल बाजार एवं एएस इण्टर कालेज मे किया जा रहा है। मूल्यांकन केन्द्रों का जेडी माया निरंजन ने गत शनिवार निरीक्षण करते हुए मूल्यांकन कार्य मे किसी प्रकार की लापरवाही करने पर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही थी। साथ ही 90 प्रतिशत से अधिक अंक वाली उत्तर पुस्तिकाओं की पुनः जाॅच करने को कहा था। मूल्यांकन केन्द्रों पर सख्ती के साथ बिना परिचय पत्र के कर्मचारी व परीक्षकों प्रवेश की मनाही रही। वहीं मूल्यांकन केन्द्रों का पर्यवेक्षकों के अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारी निरीक्षण कर जाएजा लेते रहे।