15 लाख के गांजा के साथ तीन अरोपी गिरफ्तार

विनोद कुमार दुबे/न्यूज वाणी ब्यूरो
जामो/अमेठी। जिले मंे मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत जायस पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम ने पन्द्रह लाख रूपये की गांजे की खेप से साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी तिलोई, राजकुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री तथा पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त अमेठी अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक जायस रमाकान्त प्रसाद हमराही उपनिरीक्षक विनोद यादव, स्वाट टीम प्रभारी के साथ मुखबिर की सूचना पर मौलवी खुर्द नहर पुलिया जायस के पास पहुंचे और मौके से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये युवकों ने अपने नाम राजकुमार सरोज पुत्र जुग्गू निवासी पूरे महतो मजरे सुजानपुर थाना गौरीगंज जनपद अमेठी जगदीश कुमार पुत्र राम सुमेर नि0 पूरे लाल साहब मजरे रामगढ़ी थाना जामो जनपद अमेठी, मो0 सईद पुत्र सौकत अली नि0 कुम्भी आइमा थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ बताया। पुलिस ने तीनों के कब्जे से 20 किलो गांजा बरामद किया है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक डा0 ख्याति गर्ग ने बताया कि टीम ने पन्द्रह लाख रूपये के गांजे के साथ तीन युवकों को मौलवी खुर्द नहर पुलिया जायस के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गये युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.