कृष्णा हास्पिटल मे तीमारदार व कर्मचारियों के बीच हुआ हंगामा
फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री शहर मे कुकुरमुत्ते की तरह फैले नर्सिंग होमेां का जाल जहां आये दिन किसी न किसी महिलाओं की जिंदगी से खेलवाड़ करते हैं वहीं सबकुछ जानने के बावजूद भी नीचे से लेकर ऊपर तक बैठे आला अधिकारी इसे नजरअंदाज करते हैं जिसके चलते यह नर्सिग होम चालक अपनी मनमानी के चलते कई गर्भवती महिलाओं को मौत दे चुके हैं। ऐसा ही मामला शहर के नासिरपीर रोड़ स्थित कृष्णा हास्पिटल का है जहां बीती रात आपरेशन के दौरान गर्भ मे पल रहा बच्चा मरा निकला जिसको लेकर तीमारदारों ने नर्सिंग होम हंगामा काटना शुरू कर दिया वहीं तीमारदार व नर्सिंग होम कर्मचारियों के बीच मारपीट भी हुयी। बाद मे किसी तरह से मामले को रफा दफा कर महिला का इलाज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के उकाथू गांव निवासी विजय की 42 वर्षीय गर्भवती पत्नी सुमन जिसका प्रसव होना था पहले परिजन से हरदों सीएचसी ले गये जहां चिकित्सक ने उसे जिला चिकित्सालय के लिए रिफर कर दिया देर रात जिला चिकित्सालय मे नासूर बनकर फैली महिला दलाल मरीज के तीमारदारों को बहला फुसलाकर महिला अस्पताल से निकालकर शहर के नसीरपीर स्थित कृष्णा अस्पताल ले गयी जहां रात डाक्टर एचके सिंह ने महिला का आपरेशन किया। बताते हैं कि बच्चा गर्भ मे ही मर गया था इससे पूर्व हास्पिटल के संचालक ने 18000 रूपये जमा करवा लिया था। जब घरवालों को इस बात की जानकारी लगी कि बच्चा गर्भ मे ही मर गया था तो इसकी जानकारी पहले चिकित्सक ने उनको क्यों नहीं दी इसी को लेकर तीमारदारों ने हंगामा शुरू कर दिया यही नहीं तीमारदारों व हास्पिटल मे काम करने वाले अन्य कर्मियों से मारपीट भी हो गयी। उधर महिला के परिजनों का कहना था कि 18000 रूपये जमा कराने के बावजूद भी और उनसे और रूपयों की मांग की जा रही थी जबकि संचालक कहना था कि ऐसी कोई बात नही थी 18000 रूपये जमा करवाये गये थे किसी तरह से दोनों पक्षों को शांत कराया गया और इसी हास्पिटल मे महिला का इलाज किया जा रहा है। आपको बताते चले कि जिला चिकित्सालय मे पिछले कई सालों से लगभग एक दर्जन महिला दलाल सक्रिय हैं। जो महिला अस्पताल के स्टाफ नर्स से सांठ गांठ कर अस्पताल मे आने वाले गर्भवती महिला के तीमारदारों को बहला फुसलाकर कुछ रूपयों के लालच मे शहर मे कुकुरमुत्ते की तरह फैले नर्सिंग होमोें मे ले जाते हैं जहां नर्सिंग होम संचालकों द्वारा महिलाओं की जिंदगी से खिलवाड़ किया जाता है ऐसे कई नर्सिंग होम हैं जहां प्रसव के दौरान या तो जच्चा की मौत हो जाती है या फिर चिकित्सक की लापरवाही के चलते जच्चा-बच्चा दोनों को इस दुनिया से अलविदा कह देना पड़ता है। यही नही इसकी जानकारी नीचे से लेकर ऊपर तक आला अधिकारियों को है इसके बावजूद भी इन पर कोई अंकुश नही लगा रहा है जिसके चलते नर्सिंग होम संचालक अपनी मनमानी करते हुए महिलाओं की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।