USA की World Championship में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी कानपुर की तीन बेटियां

कानपुर, शहर का नाम बेटों के साथ बेटियां भी रोशन करने में जुटी हुई हैं। गांव से निखरी प्रतिभा अब सात समंदर अपना हुनर दिखाने को बेताब हंै। नगर के तीन गांवों में रहकर तीन बेटियों ने देश में ख्याति पाने के बाद यूएसए की वल्र्ड चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने जा रही हैं। तीनों खिलाडिय़ों के माता-पिता ही नहीं शहर को भी उनकी प्रतिभा पर गर्व महसूस हो रहा है।

ताकत का खकहें जाने वाले पावर लिफ्टिंग में बेटियों की तिकड़ी ने दम दिखाकर वो कर दिखाया जो हर खिलाड़ी का सपना होता है। खुशी, अंशिका व कौशिकी की तिकड़ी ने टाटानगर में हुई पावरलिफ्टिंग की ओपन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। अब तीनों खिलाड़ी यूएसए में होने वाली वल्र्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

बिठूर के रमेल नगर निवासी 17 वर्षीय खुशी यादव ने चाचा अमित कुमार के मार्गदर्शन में खेलकर राष्ट्रीय पहचान हासिल की है। खुशी ने बताया कि मां आशा देवी ने परिवारिक परिस्थितियों को दरकिनार करते हुए प्रोत्साहित किया। मां को कई बार लोगों ने मना किया, परंतु उसने हमेशा साथ दिया। मां का साथ व कोच अनीता व सौरभ के मार्गदर्शन ने राष्ट्रीय पहचान दिलाई। सिंहपुर गांव निवासी आदेश अवस्थी की 16 वर्षीय बेटी कौशिकी अवस्थी ने कोच की सलाह पर इस खेल में कुछ करने की ठानी।

कौशिकी बताती हैं कि मीरा बाई चानू को खेलता देखकर इस खेल को चुना। उनके साथ सहपाठी अंशिका तिवारी ने लगभग हर प्रतियोगिता में खेलकर बखूबी साथ निभाया। कल्याणपुर निवासी व्यापारी विनय कुमार की बेटी ने परिवार के मना करने के बाद भी पावर लिफ्टिंग को कॅरियर के लिए चुना। प्रतियोगिता दर प्रतियोगिता जीत के बाद परिवार ने भी साथ दिया। राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर यह बेटियों की तिकड़ी पहचान हासिल कर रहीं हैं। यह तीनों खिलाड़ी गौरव मेमोरियल स्कूल में 11 वीं छात्रा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.