लोकपाल में शिकायत करने का प्रारूप जल्द होगा जारी : केंद्र

नई दिल्ली, प्रेट्र। कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि लोकपाल के समक्ष भ्रष्टाचार की शिकायत करने के लिए प्रारूप जल्द ही अधिसूचित कर दिया जाएगा। मानकों के मुताबिक शिकायत केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित फॉर्म में ही दाखिल की जानी चाहिए।

कार्मिक मंत्रालय के एक अधिकारी ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत के प्रारूप पर कानून मंत्रालय के साथ विचार-विमर्श हुआ है। उन्होंने कहा, ‘हमें कानून मंत्रालय से आवश्यक जानकारी मिल गई है। मंत्रालय में अंदरूनी स्तर पर कुछ विचार-विमर्श चल रहा है और प्रारूप जल्द ही सार्वजनिक कर दिया जाएगा।’ इस बीच, लोकपाल सभी शिकायतों की जांच कर रहा है, भले ही वे किसी भी प्रारूप में भेजी गई हों। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 30 सितंबर, 2019 तक प्राप्त 1,065 शिकायतों में से लोकपाल ने एक हजार शिकायतों की सुनवाई करके उनका निपटारा कर दिया है।

बता दें कि भ्रष्टाचार के मामलों से निपटने के लिए लोकपाल राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोच्च संस्था है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 23 मार्च को जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष को लोकपाल के चेयरमैन पद की शपथ दिलाई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.