कमर्शियल फिल्मों को तवज्जो न दिए जाने पर छलका रोहित शेट्टी का दर्द, बोले- हम भी कड़ी मेहनत करते हैं यार

बॉलीवुड,  निर्देशन रोहित शेट्टी का कहना है कि वे अवॉर्ड शोज में यकीन नहीं करते। उन्होंने यह बयान नेहा धूपिया के चैट शो ‘नो फिल्टर नेहा’ में दिया। उनके मुताबिक, वे पैसा या अवॉर्ड मिलने पर ही ऐसे शोज को अटेंड करते हैं। इस दौरान उन्होंने अवॉर्ड फंक्शंस में कमर्शियल एंटरटेनर फिल्मों को तवज्जों न मिलने को लेकर भी निराशा जताई। वे कहते हैं, “हम भी कड़ी मेहनत करते हैं यार। हम फिल्म के लिए दिन में 18 घंटे काम करते हैं। कमर्शियल फिल्में बनाना ज्यादा मुश्किल होता है।”

48 डिग्री में शूट करना ज्यादा मुश्किल

रोहित ने आगे कहा, “48 डिग्री में एक एक्शन सीन शूट करना घर में नॉर्मल फिल्म बनाने से ज्यादा मुश्किल होता है। लेकिन आप उन्हें कंसीडर नहीं करते। मैं उनसे कहता हूं कि अगर आप मुझे अवॉर्ड देना चाहते हैं तो मैं आ रहा हूं या फिर आप मुझे होस्ट सेगमेंट के लिए पेमेंट कर दीजिए तो भी आ जाऊंगा।”

कमाई के अवसर होते हैं अवॉर्ड शो

रोहित शेट्टी का मानना यह भी है कि अवॉर्ड शो स्टार्स के लिए पैसे कमाने के अवसर होते हैं। उनके शब्दों में, “जब हम कोई हिट सॉन्ग बनाते हैं तो अपने एक्टर्स को कहते हैं कि अप आप इस गाने के जरिए टीवी शोज से ढेर सारा पैसा कमाने वाले हैं। जैसे कि जब ‘आंख मारे’ बना तो हमने रणवीर (सिंह) और सारा (अली खान) को यही कहा था। हम जानते हैं कि अवॉर्ड फंक्शंस सेटेलाइट की तरह हो गए हैं, क्योंकि आपको सेटेलाइट को भुगतान करना होता है।”

अब तक 14 फिल्में निर्देशित कर चुके

बतौर निर्देशक 2013 से अब तक रोहित शेट्टी की ‘जमीन’, ‘गोलमाल’ (फ्रेंचाइजी की 4 फिल्में), ‘सिंघम’ (फ्रेंचाइजी की दो फिल्में) और ‘सिम्बा’ समेत 14 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आ चुकी हैं और इनमें से ज्यादातर हिट रही हैं। दिसंबर 2018 में उनकी आखिरी फिल्म ‘सिम्बा’ रिलीज हुई थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई। उनकी अगली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ है, जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 27 मार्च 2020 को रिलीज होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.