लखनऊ, सभी क्लास में बढ़ा हुआ किराया बुधवार से लागू कर दिया गया। वाराणसी सहित कई स्टेशनों की जनरल क्लास की यात्र करने वाले यात्रियों को बढ़ा हुआ किराया देना पड़ा। सेंटर फॉर रेलवे इंफारमेशन सिस्टम (क्रिस) ने बढ़े हुए किराये की फीडिंग कर दी। जनरल क्लास का किराया 15 रुपये तक महंगा हो गया। उन्नाव का मेमू का किराया भी 15 से बढ़कर 20 रुपये हो गया है।
रेलवे ने एसी और स्लीपर क्लास का राउंड अप किराया भी बुधवार को तय कर दिया। मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल क्लास का किराया एक पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ गया। लखनऊ से कोटा का किराया 185 से बढ़कर 200 रुपये हो गया, जबकि नई दिल्ली का कानपुर होकर 155 से बढ़कर 165 और मुरादाबाद के रास्ते 150 से बढ़कर 160 रुपये कर दिया गया।
इतना हो गया आरक्षित श्रेणी का किराया
बुधवार से बुक होने वाले आरक्षित श्रेणी के टिकटों पर भी बढ़ी हुई दर लागू कर दी गई। रेलवे ने अंतिम किराया सूची लागू कर दी।
स्टेशन स्लीपर एसी 3 एसी 2
नई दिल्ली 325 835 1170
मुंबई 635 1665 2385
पुणो 620 1655 2390
हावड़ा 505 1355 1945
देहरादून 325 880 1245
यशवंतपुर 850 2205 3200
चंडीगढ़ 400 1045 1475
जम्मूतवी 505 1330 1885
चेन्नई 775 2050 2980
यहां इतना हो गया जनरल किराया
स्टेशन पहले अब
वाराणसी 100 105
इलाहाबाद 75 80
गोरखपुर 95 105
प्रतापगढ़ 70 75
ऊंचाहार 55 60
पटना वाया सुलतानपुर 155 165
पटना वाया प्रतापगढ़ 155 170
सीवान 125 135
छपरा 140 150
बक्सर 130 135