सूचना कार्यालय ने सीएए के प्रति आमजन को किया जागरूक

– सार्वजनिक स्थानों पर बांटे पम्पलेट
न्यूज वाणी ब्यूरो/शमी घोसी
फतेहपुर। नागरिकता संसोधन अधिनियम एवं एनआरसी को लेकर लोगो में कई प्रकार की भ्रंतिया फैल रही है। सीसीए के प्रावधानों के प्रति जागरूक करने के लिए जिला सूचना कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियो द्वारा छह हजार पम्पलेट, लीफलेट का जनपद के रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड, एवं प्रमुख चैराहों पटेल नगर चैराहा, वर्मा तिराहा, शादीपुर चैराहा, सदर अस्पताल में वितरण किया गया। सूचना विभाग द्वारा आम जन मानस के बीच फैली भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से पम्पलेट वितरित कर लोगो को सही जानकारी देने और जागरूक करने की मुहिम चलाई गई। जिससे आमजन इस अधिनियम को भलीभांति जान सके। पम्पलेट लीफलेट का वितरण जिला सूचना अधिकारी आर0एस0 वर्मा, सैयद आसिफ अली, उर्दू अनुवादक व0सा0 सैय्यद आसिम अली, कार्यालय कर्मचारी शैलेश कुमार लोधी, मो0 नासिर हुसैन द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.