– दौड प्रतियोगिता का किया उदघाटन
न्यूज वाणी ब्यूरो
आगरा। ब्लाक पिनाहट के गांव सिकतरा मे आयोजित दौड प्रतियोगिता के उदघाटन के दौरान ब्लाक प्रमुख ने कहा कि शासन द्वारा जल्द स्टेडियम बनवाया जायेगा।
गांव सिकतरा मे बुधवार को 1600 मीटर दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे पहुचे ब्लाक प्रमुख पिनाहट सुग्रीव सिह चैहान ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दौड प्रतियोगिता मे ओमकार सिह निवासी धर्मसिहपुरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। छोटू निवासी बड़ागांव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कंचन निवासी सांकुरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप मे थानाध्यक्ष पिनाहट अंजीश कुमार उपस्थित रहे। वही युवाओं ने कार्यक्रम के बाद ब्लाक प्रमुख से स्टेडियम बनवाने की मांग की। जिस पर ब्लाक प्रमुख ने उन्हें भरोसा दिलाया कि इसके लिये सांसद राजकुमार चाहर भरपूर प्रयासरत है। इसलिये बहुत जल्द आपके बीच शासन द्वारा स्वीकृत स्टेडियम बनेगा। वही सिकतरा ग्राम प्रधान अमर सिंह ने बताया कि सिकतरा गांव मे ग्राम पंचायत की बहुत जमीन है। जिस पर आसानी से स्टेडियम बन सकता है। दौड प्रतियोगिता का आयोजन फौजी एकेडमी द्वारा कराया गया। इस दौरान सुरेंद्र सिंह, राजेश बघेल, जुगल किशोर आदि लोग उपस्थित रहे।
Next Post