नई दिल्ली, घने कोहरे और कम दृश्यता (Low Visibility) की मार से लगातार ट्रेन और विमान सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार देश के कुछ हिस्सों में आज घना कोहरा देखने को मिला। शनिवार को कम दृश्यता के चलते उत्तर रेलवे क्षेत्र की 19 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। वहीं चेन्नई हवाईअड्डे पर कम दृश्यता के चलते चार विमानों को डायवर्ट करना पड़ा और दस विमान लेट हैं।
अधिकारियों के अनुसार, री-यूनियन द्वीप (सेंट-डेनिस) से चेन्नई जाने वाली एयर ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट B738 को त्रिची की ओर डायवर्ट कर दिया गया। घने कोहरे और खराब दृश्यता के कारण शुक्रवार को भी चेन्नई हवाई अड्डे पर कई उड़ानों को डायवर्ट किया गया था।
समाचार एजेंसी आइएएनएस के अनुसार उत्तर भारत के कई हिस्सों में कोहरे की वजह से दिल्ली जाने वाली लगभग 19 ट्रेनें दो से पांच घंटे की देरी से चल रही हैं। उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है।
ये ट्रेनें लेट
उत्तर रेलवे के अधिकारियों के अनुसार वास्को-हजरत निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस 5 घंटे लेट थी। मानिकपुर-हज़रत निजामुद्दीन यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस जो 3 घंटे 45 मिनट की लेट बताई गई। बंगलौर-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस अपने समय से 3 घंटे लेट चल रही है। हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस और पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस भी 3 घंटे की देरी से चल रही हैं।
शुक्रवार को 19 ट्रेनें 2 से 7 घंटे की देरी से चलीं
घने कोहरे और कम दृश्यता के चलते पिछले कुछ दिनों से लगातार ट्रेनें लेट हो रहीं हैं। उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे के कारण शुक्रवार को दिल्ली की कम से कम 19 ट्रेनें 2 से 7 घंटे की देरी से चलीं।
लखनऊ मेल समय पर पहुंची, मुंबई-गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस लेट
लखनऊ में मुंबई-गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 21 घंटे की देरी से पहुंची। वहीं लखनऊ मेल समय से 15 मिनट पहले पहुंची। अधिक देर से चलने के कारण जोधपुर-वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस निरस्त हो गई। शुक्रवार को कोहरे के चलते लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं भी प्रभावित रहीं।