ओडीएफ बोर्ड लगाने हुआ खेल

न्यूज वाणी ब्यूरो/शमी घोसी
फतेहपुर। योगीराज में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार की हर योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। ऐसा ही एक मामला पंचायतीराज विभाग का प्रकाश में आया है। जिले में ग्राम पंचायतों को ओडीएफ घोषित कर बोर्ड लगाने के नाम पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की शिकायत भाजपा नेता श्याम तिवारी ने की थी। इसकी पहल करते हुए बिंदकी विधायक करण सिंह पटेल ने पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह चैधरी को जांच करा दोषियों को दण्डित करने का पत्र लिखा था।
विधायक की पहल पर आज प्रयागराज मंडल के संयुक्त निदेशक पंचायती राज जिले में आये। जांच दौरान कानपुर नगर की फर्म गुरु इंटरप्राइजेज द्वारा लगाए गए सभी बोर्ड मानक के विपरीत पाये जाने की बात सामने आयी है। इतना ही नहीं फर्म ने जो बिल भुगतान हेतु प्रधानों को दिया उसमें मात्र 5400 रूपये प्रति बोर्ड की उल्लेख करते हुए भुगतान लिया गया है। बोर्ड मय इंगल 28 किलो 200 ग्राम वजन के मौके पर पाये गये हैं, जिसकी प्रति बोर्ड 2800 रूपये बाजार कीमत बताई जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.