– जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने किया पैदल मार्च
संवाददाता राजेन्द्र सिंह/जेपी गुप्ता
बुलन्दशहर। जुमे की नमाज को शांतिपूर्वक अता कराने के लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर संतोष कुमार सिंह द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 एवं शुक्रवार की नमाज के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु भारी पुलिस बल व पीएसी के जवानों के साथ मय दंगा नियंत्रण उपकरणों सहित जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल मार्च किया गया। आम जनमानस से अनुरोध किया गया कि जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अफवाह व उन्माद फैलाने वालों के बारे में तत्काल 112 नम्बर अथवा संबंधित थाना प्रभारी को सूचित करें। पुलिस प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही जनता से आपसी सदभाव शांति एवं सौहार्द बनाये रखने की अपील की गयी। सोशल मीडिया के दुरुपयोग एवं अफवाहों के सम्बन्ध में भी लोगों को जागरुक किया गया है। हालांकि जुमे की नमाज को लेकर धार्मिक स्थलों पर भारी मात्रा में पुलिस बल भी तैनात रहा और पुलिस की पैनी निगरानी के बीच जुमे की नमाज शांति के साथ अदा की गई तथा शांति के साथ हुई जुमे की नमाज के बाद शासन-प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। अवगत करा दें कि गत 20 दिसंबर को शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ऊपरकोट में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बवाल हुआ था। इसमें पुलिस की एक जीप फूंक दी गई थी। पथराव और फाफायरिंग में कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे। यह वारदात जुमे की नमाज के बाद ही हुई थीहालांकि पिछले शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कोई अप्रिय घटना नहीं हुई थी।
Prev Post