आंध्र प्रदेश, राज्य के अनंतपुरम जिले में एक छात्र और दो शिक्षकों सहित छह लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। दरअसल, जिस बस में ये सब सवार थे उसने अपना नियंत्रण खो दिया था जिसके बाद, बस दुर्घटना का शिकार हो गई। बस में सवार बाकी लोग घायल हो गए है।
बस में सवार थे 45 लोग
यह घटना शुक्रवार रात को हुई जब कादिरी शहर के सरकारी बॉय हाई स्कूल के छात्र कर्नाटक के दौरे पर थे। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त बस में कुल 45 लोग सवार थे। सभी घायलों को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान बाबा फकरुद्दीन के रूप में हुई है।
जिला कलेक्टर करीब से कर रहे निगरानी
अनंतपुरम जिला कलेक्टर गंधम चंद्रुडु और एसपी यसु बाबू कर्नाटक के अधिकारियों के परामर्श से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। इस बीच, मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और जिला कलेक्टर को तत्काल राहत के उपाय करने के लिए कहा है। साथ ही उन्होंने यह भी आदेश दिया है कि छात्रों की सुरक्षित वापसी की व्यवस्था की जाए।
तिरुपति में कार एक्सिडेंट
इससे पहले पिछले साल दिसंबर में तिरुपति से लगभग 70 किलोमीटर दूर कलकिरी के पास एक सुदूरवर्ती क्षेत्र में राज्य परिवहन निगम की एक बस और एक कार का एक्सिडेंट हो गया था। यह हादसा महल गांव में हुआ था। जब कुछ लोग एक समारोह में भाग लेने के बाद रोयचोटी की ओर जा रहे थे। हालांकि, पुलिस ने मौके पर ही बस चालक को गिरफ्तार कर लिया था।
विशाखापट्टनम में महिला की मौत
उससे पहले विशाखापट्टनम में ट्रक की चपेट में आने के बाद एक महिला की मौत हो गई थी। दरअसल, जब महिला नल से पानी भरकर घर लौट रही थी तब तेज रफ्तार में आए ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। महिला गंभीर रुप ये घायल हो गई थी। उसे तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।