थाना समाधान दिवस पर डीएम-एसपी ने हुसैनगंज थाने में सुनीं समस्याएं

फतेहपुर। पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से शनिवार को जिले के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें सम्बन्धित अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने फरियादियों की समस्याएं सुनकर निस्तारण कराने का प्रयास किया। जिलाधिकारी संजीव सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने हुसैनगंज थाने पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनकर लेखपालों व पुलिस कर्मियों को आज ही मौके पर जाकर निस्तारण करने की हिदायत दी। डीएम ने थाने के चैकीदारों समेत दो फरियादियों को कम्बल प्रदान किया।
जिलाधिकारी संजीव सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा की उपस्थिति में सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन हुसैनगंज थाना प्रांगण में हुआ। समाधान दिवस में कुल 16 राजस्व से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र आये। फरियादी आनन्द प्रकाश पुत्र स्व0 राजाराम निवासी सैदनापुर ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि गांव के अनुज पुत्र बिहारी ने बीस हजार रूपये उधार लिये थे और कहा था कि डेढ़ माह के अंदर वापस कर देगा। अब तक सिर्फ दो हजार रूपये ही वापस किये हैं। बाकी का 18 हजार रूपया नहीं दे रहा है। इसी प्रकार चंदा देवी पत्नी राम सजीवन ग्राम उमरी ने बताया कि हीरालाल निवासी बहबलपुर में रजिस्ट्री बैनामा 15 गुणे 60 फिट का प्लाट डलमऊ रोड स्थित गाटा संख्या 209 में क्रय किया था। जिसमें उनके द्वारा नींव खुदाई करवायी जा रहीहै। लेकिन सद्दू, अजय, इरशाद पुत्र निसार द्वारा काम रूकवा दिया गया है। दुर्गा प्रसाद पुत्र संवल ग्राम लालीपुर ने बताया कि उनकी जमीन नं0 92 में गांव के ही फकीरे लाल ने अवैध कब्जा कर लिया है। सभी प्रकरणों को सुनने के बाद जिलाधिकारी ने लेखपाल व थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि आज ही मौके पर जाकर सभी मामलों का निस्तारण करायें। थाना समाधान दिवस के बाद डीएम एवं एसपी ने थाने के चैकीदार राजेश कुमार, मोतीलाल, समेर, राधेलाल, सज्जन एवं सुरेन्द्र के अलावा फरियादियों मेड़िया देवी निवासी मकनपुर एवं बिन्देश्वरी पुत्र ननकऊ निवासी बड़ागांव को पड़ रही भीषण ठण्ड से राहत दिलाये जाने के उद्देश्य से कम्बलों का वितरण किया। कम्बल पाकर सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस मौके पर थाना प्रभारी के अलावा लेखपाल, कानूनगो आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.