दंत चिकित्सा शिविर में 61 अधिवक्ताओं का हुआ परीक्षण

फतेहपुर। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की ओर से शनिवार को निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 61 अधिवक्ताओं का चिकित्सीय परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की गयी। उपस्थित अधिवक्ताओं को दांत से सम्बन्धित बीमारियों एवं उनसे बचने के उपाय भी सुझाये गये।
डिस्ट्रिस्ट बार एसोसिएशन की ओर से सभागार हाल में निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें परीक्षण कराने के लिए बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने शिरकत की। शिविर के दौरान स्माइल डेण्टल क्लीनिक की संचालिका डा0 अल्का ने अपने सहयोगी नितिन श्रीवास्तव के साथ 61 अधिवक्ताओं का चिकित्सीय परीक्षण किया और उनके द्वारा दांतों से सम्बन्धित रोगों का परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गयी। उन्होने उपस्थित अधिवक्ताओं के बीच दांतों से सम्बन्धित रोगों से बचाव हेतु पर्चों का भी वितरण किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील मिश्रा एडवोकेट एवं महामंत्री विजय कुमार सिंह एडवोकेट ने चिकित्सकों के साथ-साथ अधिवक्ताओं का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। इस मौके पर अधिवक्ताओं में संतोष दीक्षित, प्रेमशंकर त्रिवेदी, हरिवंश सचान, ममनून अहमद खां, सलीम अहमद खां, संतोष कुमारी शुक्ला, संतोष द्विवेदी, अरविन्द नारायण मिश्रा, गिरीश द्विवेदी, बंशीलाल, नीरज मिश्रा, दीपचन्द्र त्रिपाठी, अनिल शुक्ला, शिवदत्त त्रिपाठी, जसवीर सिंह, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव, रजनीश दीक्षित आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.