नौटंकी कर रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा

प्रयागराज, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को यहां कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा नौटंकी कर रही हैैं। उनके पास  प्रदेश में उपद्रव करने वालों के घर जाने का समय तो है, मगर राजस्थान के अस्पताल में अव्यवस्था के चलते मारे गए मासूमों के परिवार का दर्द बांटने की फुर्सत नहीं है।

कोटा के अस्‍पताल में अव्‍यवस्‍था से बच्‍चों की मौत पर प्रियंका को अफसोस नहीं

सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है। वहां कोटा के अस्पताल में अव्यवस्था के कारण सौ से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई, लेकिन प्रियंका को न तो अफसोस है और न ही कोई पीड़ा। उन्हें तो सहानुभूति उत्तर प्रदेश में उन उपद्रवियों से हैै, जिनके खिलाफ सरकार ने कार्रवाई की है। हिंसा करने वाले लोग उनके लिए महत्वपूर्ण हैैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि जनता इस तुष्टिकरण को समझती है और इसका जवाब देगी।  आतंकवाद का फन कुचल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिमी के नए रूप में आए पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ) की विस्तृत रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज दी गई है। फैज की नज्म मामले में जांच कराई जा रही है।

पीडब्ल्यूडी के ठेकों में खत्म होगा एकाधिकार

डिप्टी सीएम ने दोहराया कि पीडब्ल्यूडी के ठेकों में आरक्षण से एकाधिकार खत्म होगा। बोले, वर्षों से बड़े ठेकेदारों का एकाधिकार चल रहा था। इसीलिए अब 40 लाख रुपये तक के ठेकों में आरक्षण की व्यवस्था हो रही है। गरीब सवर्णों को 10, पिछड़ा वर्ग को 27, अनुसूचित जाति को चार व अनुसूचित जनजाति को दो प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। इससे भी रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

आरओबी का रोड़ा होगा दूर

उप मुख्यमंत्री ने यह जानकारी भी दी कि बेगम बाजार रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण में आ रही दिक्कतों को दूर कराया जा रहा है। बोले, जल्द ही इसका निर्माण शुरू हो जाएगा। लगभग 40 करोड़ की लागत से बनने वाले इस आरओबी का निर्माण  वायुसेना की आपत्ति पर 2018 में रोक दिया गया था। जल्द ही प्रयागराज से पुणे की फ्लाइट भी संचालित होने का दावा उपमुख्यमंत्री ने किया। कहा कि इस संबंध में बातचीत की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.