– 17 जनवरी को निकलेगी बांके बिहारी की भव्य यात्रा
न्यूज वाणी ब्यूरो/शमी घोसी
फतेहपुर। शहर के शान्तीनगर स्थित बांके बिहारी मंदिर में रविवार को एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि 13 जनवरी से पांच दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा। जिसमें कथा के साथ-साथ भगवान की मूर्तियों का प्रवेश होगा। अन्तिम दिन बांके बिहारी जी की भव्य यात्रा नगर भ्रमण पर निकलेगी। तय किया गया कि एनाउंसर द्वारा नगरवासियों को आमंत्रण दिया जायेगा।
बांके बिहारी मंदिर में एक बैठक वितरक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रदीप गर्ग की अध्यक्षता व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित हुयी। बैठक में श्री बांके बिहारी मंदिर में मूर्ति स्थापना एवं सम्पन्न होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गयी। बताया गया कि 13 जनवरी से श्रीराम कथा का शुभारम्भ चित्रकूट धाम के पीठाधीश्वर जगतगुरू स्वामी रामानन्दाचार्य द्वारा किया जायेगा। जिसें स्वामी राम स्वरूपाचार्य द्वारा अमृत कथा वाचन किया जायेगा। 14 जनवरी को वेदिका पूजन एवं जलयात्रा, पन्द्रह जनवरी को मण्डप, गणेश पूजन, मूर्तियों का मंदिर में प्रवेश, सोलह जनवरी को अन्नाधिवास, फलाधिवास एवं पुष्पाधिवास तथा सत्रह जनवी को श्री बांके बिहारी का नगर भ्रमण होगा। यात्रा मंदिर से निकलकर चैक, पथरकटा, बुलेट चैराहा, ताम्बेश्वर, डाकबंगला, सदर अस्पताल, बाकरगंज होते हुए पुुन मंदिर पहुंचकर समाप्त होगी। निर्णय लिया गया कि नगरवासियों को एनाउंसर द्वारा आमंत्रण दिये जायेंगे। इस मौके पर अमित तिवारी, प्रेमशंकर त्रिवेदी, मनोज घायल, अरविन्द नारायण मिश्रा, स्मिता सिंह, आशीष गौड़, हंसराज सोनी, राम बाबू शुक्ला, विजय सिंह, अनिल बाजपेयी, प्रमोद गुप्ता, राकेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
Prev Post