12वीं पास के लिए इंडियन कोस्‍ट गार्ड ने निकालीं नाविक की भर्ती, मिलेगी 21700 रुपए सैलरी

एजुकेशन,  इंडियन कोस्‍ट गार्ड ने नाविक के 260 पदों पर भर्ती निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 26 जनवरी से शुरू होगी, जो 2 फरवरी तक चलेगी। इस वैकेंसी पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 12वीं पास होना जरूरी है। यह भर्ती सातवें वेतन आयोग के तहत निकाली गई हैं।

प्रतीकात्मक फोटो
योग्यता और आयु सीमा
– उम्मीदवारों के पास 12वीं मैथ्‍स और फिजक्‍सि सब्‍जेक्‍ट के साथ 50 फीसदी अंकों से पास होना चाहिए।
– उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 22 साल तय की गई है।
– अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 साल की, वहीं ओबीसी कैटेगिरी के उम्मीदवारों के लिए 3 साल की छूट दी जाएगी।
जरूरी तारीखें
– आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख-  26 जनवरी
– आवेदन करने की आखिरी तारीख- 2 फरवरी
मिलेगी इतनी सैलरी
– इस वैकेंसी पर उम्मीदवारों को हर महीने 21700 रुपए सैलरी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया?
उम्मीदवारों का चयन 12वीं के अंकों के आधार पर किया जाएगा। पहले उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का लिखित पेपर होगा। जो उम्मीदवार इस पेपर में पास होंगे उनको शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीएफटी) और मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार joinindiancoastguard.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.