राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 2700 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 28 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं

एजुकेशन,  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) उत्तर प्रदेश ने राज्य, मंडल और जिला स्तर पर 2700 से ज्यादा पदों पर संविदा भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। ये भर्तियां एएनएम, स्टाफ नर्स, कम्युनिटी नर्स, पैरामेडिकल वर्कर, लैब टेक्निशियन, सिटी कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर, जिला एचडब्ल्यू सहायक, लेखाकार और डाटा मैनेजर जैसे पदों के लिए निकाली गई है।

महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 8 जनवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 28 जनवरी 2020

पद का नाम, रिक्त पद और अधिकतम आयु

पद का नाम रिक्त पद वेतन अधिकतम आयु
आईटी कंसल्टेंट 01 35,000 45
एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट 01 25,468 45
स्टेट लीगल कंसल्टेंट 01 45,000 45
सीनियर एलटी LT IRL/C&DST 06 25,468 40
स्टेट डाटा मैनेजर-AES/JE 01 30,000 40
स्टेट कंसल्टेंट-AES/JE 01 1,00,000 63
स्टेट वेटरीनेरी कंसल्टेंट- 01 40,000 45
फाइनेंस कम लॉजिस्टिक कंसल्टेंट- 01 44,000 45
अकाउंटेंट 16 20,000 40
एडमिन कम प्रोग्राम असिस्टेंट डिवीजन 05 12,000 30
एडमिन कम प्रोग्राम असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट 08 12,000 30
एएनएम 347 12,500 40
ऑडियोलोजिस्ट 19 30,000 40
ऑडियोमेट्रिक असिस्टेंट 12 15,000 40
कम्युनिटी नर्स 46 25,000 40
इंस्ट्रक्टर फोर यंग हियरिंग इम्पैअर्ड चिल्ड्रन 29 15,000 40
साइकायट्रिक नर्स 32 40,000 40
सिटी कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर 13 12,000 40
डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट QA 15 40,000 45
डिविजनल कंसल्टेंट QA 02 45,000 45
डिस्ट्रिक्ट डाटा मैनेजर 10 20,300 40
डिस्ट्रिक्ट लेप्रसी कंसल्टेंट 08 36,383 40
एपिडेमियोलॉजिस्ट 10 55,000 40
पैरामेडिकल वर्कर 51 19,404 40 व 50
स्टाफ नर्स-KMC 108 20,500 40
स्टाफ नर्स-SNCU 08 20,500 40
स्टाफ नर्स-NRC 04 20,500 40
डिस्ट्रिक्ट हेल्थ एंड वेलनेस कम कम्युनिटी प्रोसेस असिस्टेंट 75 20,000 40
स्टाफ नर्स 852 20,063 40
स्टाफ नर्स 232 30,000 40
नर्स इंचार्ज 17 32,000 40
लेबोरेट्री टेक्निशियन-HWC 810 15,000 40
एचआर कॉऑर्डिनेटर-HRIS 01 30,000 45
कंसल्टेंट- कॉम्प्लायंस एंड डिसप्लनेरी एक्शन- 01 44,000 45
अकाउंटेंट 01 28,050 40
स्टेट SNCU क्लिनिकल केयर कोऑर्डिनेटर 01 65,000 50
टेक्निकल कंसल्टेंट (मेडिकल) 01 50,000 45
टेक्निकल कंसल्टेंट- IT (HWC) 01 46,200 45
टेक्निकल कंसल्टेंट 02 50,000 45
कंसल्टेंट-RI 01 50,000 45
स्टेट वैक्सीन एंड लॉजिस्टिक मैनेजर 01 36,383 45
स्टेट टेक्निकल कंसल्टेंट 01 50,000 45
कंसल्टेंट (नर्सिंग) 01 44,000 45
कंसल्टेंट (नॉन मेडिकल) 01 50,000 45
स्टेट कंसल्टेंट (क्वालिटी मॉनिटरिंग) 01 42,000 45
एडमिनिस्ट्रेटिव कम प्रोग्राम असिस्टेंट स्टेट 01 15,000 30
DEIC कंसल्टेंट 01 50,000 45
प्रोग्राम असिस्टेंट 01 22,660 40
कंसल्टेंट-VHND 01 50,000 45
कंसल्टेंट ट्रेनिंग 01 44,000 45
AEFI कंसल्टेंट 01 50,000 45
पंचकर्म स्पेशलिस्ट (महिला) 01 50,000 62
DGM-आयुष 01 80,000 50

शैक्षणिक योग्यता– आवेदक भर्ती विज्ञापन की मदद से इन सभी पदों के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता के बारे में जान सकते हैं। विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें।

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर

ऑनलाइन आवेदन कैसे भरें?

स्टेप 1- ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए आवेदक को https://sams.co.in पर जाना होगा। “NEW REGISTRATION” पर क्लिक करते हुए आवेदन पत्र भरना होगा।
अगर आप पहले से यहां रजिस्टर्ड हैं तो आपको  “ALREADY REGISTERED” पर क्लिक करते हुए Login ID और Password भरते हुए प्रक्रिया को आगे बढ़ाना होगा।

स्टेप 2- रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा होने के बाद आवेदक को SMS के जरिए  User ID और Password मिलेगा। जो भविष्य में भी लॉगइन के लिए काम आएगा।

स्टेप 3- ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले आवेदक अपने पास निम्न कागजातों को साथ रखे। प्रोफाइल फोटो, हस्ताक्षर की स्कैन की हुई फोटो, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव संबंधी प्रमाण पत्रों की स्कैन की हुई कॉपी।

स्टेप 4- सफल रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदक उस पद के लिए लॉगइन कर सकता है। लॉगइन के बाद “JOB DASHBOARD” खुल जाएगा। यहां आवेदक पद का नाम, रिक्त पदों की संख्या, आरक्षण की स्थिति के बारे में जान सकता है।

स्टेप 5- चाहे गए पद पर आवेदन करने के लिए “आवेदनकरें/ Apply Now” बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 6-  “आवेदनकरें/ Apply Now” पर क्लिक करने के बाद जो विडों ओपन होगी उसमें आपको ‘पर्सनल सेक्शन’ पर जाना होगा और फिर  “SUBMIT & PROCEED TO NEXT” पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 7-  QUALIFICATION SECTION में चाही गई जानकारी भरने के बाद  “SUBMIT & PROCEED TO NEXT” बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 8- अब  EXPERIENCE SECTION भरने के बाद “SUBMIT & PROCEED TO NEXT” बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 9- अब  LOCATION PREFERENCE SECTION भरने के बाद “SUBMIT & PROCEED TO NEXT” बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 10- इसके बाद IMAGE & DOCUMENTS SECTION में चाहे गए कागजात की jpg इमेज लोड करने के बाद “SUBMIT & PROCEED TO NEXT”
बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 11- आखिरी स्टेप में फाइनल सब्मिशन से पहले  “Preview Application” पर क्लिक करते हुए एकबार आवेदन पत्र में भरी गई जानकारी को अच्छे से पढ़कर चेक कर लें। सही होने पर  “Confirm & Submit Application” बटन पर क्लिक कर दें।

महत्वपूर्ण नोट- इन संविदा भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी भर्ती विज्ञापन में दी गई जानकारी और दिशा-निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.