ओडीएफ में किये गये भ्रष्टाचार पर गुलाबी गैंग ने किया प्रदर्शन

– आज भी खुले में शौच को जा रहे तमाम ग्रामीण
– सुजानपुर ग्राम पंचायत में नाली, खड़ंजा निर्माण की मांग
न्यूज वाणी ब्यूरो/शमी घोसी
फतेहपुर। बहुआ विकास खण्ड के साथ-साथ अन्य ब्लाकों में खुले से शौच मुक्त घोषणा कर बड़ी-बड़ी होर्डिंग्स लगाने के माले में गुलाबी गैंग (लोकतांत्रिक) संगठन ने भ्रष्टाचार किये जाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। संगठन का कहना रहा कि ओडीएफ योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है। अभी भी तमाम लोग खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हैं। क्योंकि उन्हें शौचालय योजना का लाभ नहीं दिया गया। संगठन ने सुजानपुर ग्राम पंचायत में नाली, खड़ंजा का निर्माण कराये जाने की भी मांग की।
गुलाबी गैंग (लोकतांत्रिक) संगठन की संस्थापक अध्यक्ष हेमलता पटेल की अगुवई में महिलाओं ने सुजानपुर ग्राम पंचायत में विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। संगठन की पदाधिकारियों का कहना रहा कि शासन द्वारा बहुआ ब्लाक समेत अन्य ब्लाकों को ओडीएफ योजना के तहत खुले से शौच मुक्त घोषित कर दिया गया है। जबकि सच्चाई यह है कि अभी तक तमाम पात्रों को शौचालय योजना का लाभ नहीं दिया गया। जिससे वह खुले में शौच को जाने के लिए मजबूर हैं। बताया कि इस योजना में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। जिसे संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। बताया गया कि सुजानपुर में सड़क कीचड़ से बजबजा रही है। जिससे आने-जाने वाले लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। संगठन ने बीडीओ को मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए सभी पात्रों को शौचालय योजना का लाभ दिलाये जाने की मांग की। इसके साथ ही सुजानपुर ग्राम पंचायत की जर्जर सड़कों को बनवाकर नाली का निर्माण कराया जाये। पात्र व्यक्तियों को खुली बैठक करवाकर पेंशन योजनाओं से लाभान्वित कराया जाये। ग्राम में निर्मित मिनी सचिवालय की साफ-सफाई करवायी जाये। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सरला सिंह, संतोष देवी, सोमवती, जरीना, राजरानी, रेखा, सुधा, सुमन, सुमित्रा, प्रीती सहित तमाम महिलाएं मौजूद रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.