भाजपा युवा मोर्चा ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

न्यूज वाणी ब्यूरो/आदित्य बरनवाल
अमेठी। जगदीशपुर विकास खण्ड के अंतर्गत रानीगंज बाजार भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की ओर से एक विशाल हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें अमेठी सांसद व केन्द्रीय सरकार के मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत अपने एक दिवसीय दौरे के अंतर्गत मनीषी महाविद्यालय गौरीगंज के सामने स्वंय हस्ताक्षर करके किया। इसी क्रम में सोमवार को युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरनाम सिंह ने जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के रानीगंज बाजार में स्थित विभिन्न विद्यालयों में नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत छात्र छात्राओं को इस समबन्ध में विस्तार से जानकारी दी। वहीं उन्होने लोगों से कहा कि यह अधिनियम केवल पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांगलादेश के द्वारा आए हुए लोगों को नागरिकता प्रदान करनें के लिए है। जो लोग वहां पर बहुसंख्यकों के द्वारा प्रताड़ित किए गए हैं। उन्हे नागरिकता देने के लिए यह अधिनियम भारत सरकार ने लागू किया है। इससे किसी भारतीय की नागरिकता से कोई लेना-देना नहीं है। वहीं उन्होंने कहा कि किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। इसके बाद बड़े पैमाने पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें हजारों विद्यार्थी व क्षेत्र के काफी संख्या मे लोग हस्ताक्षर कर इस बिल का स्वागत किया। इस अवसर पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष हरनाम सिंह, युवा मोर्चा जिला मंत्री सुनील सिंह, अंकुर सिंह, रमेश प्रताप सिंह, राम नारायण यादव, रमेश मिश्रा, हरिशंकर यादव आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.