– दो दिन पूर्व लाइन मे हुई फोल्ट को सही नही किया गया
विष्णु सिकरवार/न्यूज वाणी ब्यूरो
आगरा। विद्युत सब स्टेशन पिनाहट से मनोना समेत करीब आधा दर्जन गांवो को जाने वाली विद्युत सप्लाई लगातार दो दिन से बंद पडी है। जिससे यहां के निवासियों को परेशानियो का सामना करना पड रहा है। लेकिन फिर भी विभाग को इस समस्या को संज्ञान मे लेने तक की फुरसत नही है।
विद्युत बकायेदारों से कड़ाई से बिल बसूलना व उल्टे सीधे बार बनाकर उपभोक्ताओं को परेशान करना शायद यही बिजली विभाग के कर्मचारियो का मुख्य कार्य है। तभी तो छोटी सी समस्या का दो दिन से सही नही किया गया जिसका परिणाम आधा दर्जन गांव के ग्रामीण भुगत रहै है और विभाग सुन तक नही रहा है। मनोना, सेहा, सीयपुरा, टौडा, शाहपुर की विद्युत सप्लाई शनिवार शाम से बंद पडी है और कारण मात्र गांव को जाने वाली मुख्य लाइन फर फोल्ट हो जाने से तार जल गये। बस इस छोटी सी समस्या को दो दिन से बिजली विभाग के किसी कर्मचारी ने नही सुना। जिस कारण सोमबार को ग्रामीणो ने अपने अपने गांवो मे जाकर हंगामा भी किया। इतना सब हो गया और एसडीओ पिनाहट मनोज महाजन ने बताया कि मामला आज मेरे संज्ञान मे आया है। मैं दिखवाता हू। वही आन दी दिनो मे इन गांवो मे भारी पेयजल संकट छाया हुआ है लोग दूर के गांवों से पानी भरभरकर ला रहै है तो फसलो की सिंचाई भी बंद पडी है। जिसका किसानो मे भारी गुस्सा भी है किसानो मे भोला चैहान हरेन्द्र तोमर विजयपाल चैहान, योगेश तोमर, रामबरन चैहान, अरविन्द तोमर, जनक सिंह, पंचम सिंह, बंगाली बाबू, अभिषेक शर्मा, छोटू पंडित, चन्द्रबरन, गोलू, अजय शर्मा, आदि रहे।
Next Post