रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा कैंप कार्यालय का किया गया शुभारंभ

न्यूज वाणी ब्यूरो/शमी घोसी
फतेहपुर/जहानाबाद। कस्बे में नवयुवक चेतना परिषद के तत्वाधान में 18 जनवरी को आयोजित विशाल धनुष यज्ञ महोत्सव को लेकर कैंप कार्यालय का उद्घाटन वयोवृद्ध पूर्व सभासद गोरेलाल बाजपेई के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
मंगलवार को कस्बा जहानाबाद के बस स्टॉप के समीप स्थित नवयुवक चेतना परिषद के कैंप कार्यालय का शुभारंभ पूर्व सभासद गोरेलाल बाजपेई के द्वारा फीता काटकर किया गया है। इस मौके पर पूर्व सभासद गोरेलाल बाजपेई ने कहा कि कस्बे में नव युवक चेतना परिषद के तत्वाधान में 18 जनवरी को होने वाली विशाल धनुष यज्ञ महोत्सव के प्रचार-प्रसार का कार्य इसी कैंप कार्यालय से संचालित होंगे। इस मौके पर संचालन कमेटी के पदाधिकारियों की हुई बैठक में सभी को रामलीला महोत्सव को सफल बनाने के लिए अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में नवयुवक चेतना परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र बाजपेई ने बताया कि धनुष यज्ञ लीला में प्रदेश स्तर के ख्याति प्राप्त कलाकार अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। अखिलेश बाजपेई, सतीश, राजेंद्र बाजपेई, राजेश बाजपेई, सुरेश सर्राफ, सुनील कुमार ओमर सभासद, इंद्रपाल गुप्ता, सत्यम बाजपेई, अनिल तिवारी, अजय सविता, अजेंद्र सचान, राहुल तिवारी, संतोष बाजपेई आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.