बेस्ट आउट ऑफ बेस्ट में एसजेएस के बच्चो ने दिखाया दम

न्यूज वाणी ब्यूरो
ऊंचाहार/रायबरेली। प्लास्टिक बोतल, डिस्पोजल ग्लास और रद्दी अखबार जैसी चीजे अक्सर रद्दी की टोकरी में डाल दी जाती है लेकिन अगर उन्ही चीजों से उपयोगी वस्तुएँ बना दी जाए तो लोग उन चीजों को सहेज कर रखते है। बेस्ट् आउट ऑफ वेस्ट एक्टिविटी में एसजेएस ऊंचाहार के नौनिहालों ने इसे कर दिखाया। बच्चों ने प्लास्टिक बोतल, अखबार और डिस्पोजल ग्लास जैसी चीजों से उपयोगी वस्तुएँ बना दी। रद्दी अखबारों से बच्चो ने फैंसी ड्रेस, प्लास्टिक बोतल से आकर्षक और सुंदर गमला और डिस्पोजल ग्लास से सुंदर पेन स्टैंड बना कर अपनी सृजनात्मक कौशल का परिचय दिया। इस एक्टिविटी में छात्रा सौम्या, श्रेष्ठा और गुलनाज ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रबंधक अनुज सिंह ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह के क्रिया कलाप से बच्चों में सृजनात्मक कौशल विकसित होता है। संयुक्त प्रबंधक प्रियंका सिंह ने सभी छात्र छात्राओं की भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सभी छात्र छात्राओं ने अपनी रचनात्मक कौशल का परिचय दिया।
प्रधानाचार्य हिना कौसर ने सभी छात्र छात्राओं को रचनात्मकता को सराहा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.