प्रधानमंत्री बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से किया गया आहवान
फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री बहुजन समाजपार्टी (बसपा) की समीक्षा बैठक मे राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को प्रधानमंत्री बनाये जाने के आहवान के साथ संगठन मजबूती के लिए दिशा निर्देश दिये गये और बूथ एवं सेक्टर को मजबूत किये जाने पर जोर दिया गया।
बुधवार को बसपा सदर विधानसभा की समीक्षा बैठक चैक स्थित एक हाल मे सम्पन्न हुयी जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह गौतम ने किया। बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे मण्डल जोन इंचार्ज विनोद पासी व जगजीवन राम भारतीय रहे। उपस्थित पदाधिकारियांे एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मण्डल जोन इंचार्जों ने कहा कि बूथ एवं सेक्टर के पदाधिकारी संगठन को मजबूत करने का काम करें। जिला प्रभारी वकील अहमद ने कहा कि संगठन मे सेक्टर एवं बूथ के पदाधिकारियांे की प्रत्येक चुनाव मे अहम भूमिका होती है। इसलिए सभी कार्यकर्ता 2019 मे राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को प्रधानमंत्री बनाने के लिए तनमन से बूथ एवं सेक्टर मे लग जाये जिससे लोकसभा चुनाव मे बसपा की भारी मतों से जीत सुनिश्चित हो सके। बैठक का संचालन जिला महासचिव उमेश चन्द्र पासवान ने किया। इस मौके पर जगदीश पासी, जिला प्रभारी वकील अहमद, विनोद गौतम, नीरज पासी, सूर्यभान फौजी, जायद अहमद, मो0 इस्माइल, सुऐब अहमद अरबी, प्रवेश गौतम, देवीप्रसाद गौतम, रामखेलावन, चन्द्रभूषण गौतम, सोहनलाल गौतम, श्यामचन्द्र, रामआसरे, खलील अहमद, कौशल गौतम, असर्फी लाल आदि मौजूद रहे।